Michael Vaughan Picks His Top 3 Indian Greatest Batters of History: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी का एक बार फिर पतन हो गया. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal vs AUS) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिकने का दम नहीं दिखा पाया और पूरी टीम पांचवें दिन सोमवार को मात्र 155 रन पर ढेर हो गयी. भारत को 184 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) में 1-2 से पिछड़ गया. यशस्वी जायसवाल ने संयम के साथ अर्धशतक जमाया और ऋषभ पंत ने भी साथ दिया लेक्न 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त ड्रा निश्चित लग रहा था, खासकर दूसरे सत्र में विकेट नहीं मिलने के बाद, लेकिन भारत ने अंतिम सत्र में अपने आखिरी सात विकेट 34 रन पर गंवा दिए और उसे सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन से हार का सामना करना पड़ा.
माइकल वॉन ने चुना भारतीय क्रिकेट इतिहास के टॉप तीन बल्लेबाज़
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan Picks Top Three Batter of Indian Cricket History) ने भारतीय क्रिकेट इतिहास के अपने तीन महान बल्लेबाज़ों को चुना है, वॉन ने सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर को इस लिस्ट में जगह दी और उसके बाद विराट कोहली का नाम आया और तीसरे नंबर पर युवा स्टार यशस्वी जायसवाल को जगह देकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है, माइकल वॉन ने अपने इस लिस्ट में रोहित शर्मा जैसे धुआँधार बल्लेबाज़ का नाम नहीं था.
टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज़ के तौर पर अपनी कमजोरी को माना, प्रेस-कांन्फ्रेस में रोहित ने कहा "आज हमारे पास खेल को अपने पक्ष में करने या इसे ड्रा करने का अवसर था, अभी भी एक मैच बाकी है, अगर हम अच्छा खेलते हैं, तो यह 2-2 होगा. मैं आज जहां खड़ा हूं, वहीं खड़ा हूं. अतीत में क्या हुआ है, इस बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है. बल्लेबाज के तौर पर मैं जो बहुत सी चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं, वे सही नहीं हो रही हैं. आप यहां आकर चीजों को सफलतापूर्वक करने की कोशिश करना चाहते हैं. जब यह सफल नहीं होता है, तो यह निराशाजनक होता है."