Michael Vaughan big prediction on virat Kohli 50th hundred: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. दरअसल, साउथ अफ्रीक के खिलाफ भारत की जीत में कोहली ने 101 रन की पारी खेली और सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहे हैं. अब फैन्स को उनके 50वें वनडे शतक का इंतजार है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम को लीग स्टेज में मैच खेलने हैं. उम्मीद यही की जा रही है कि यदि नीदरलैंड्स के खिलाफ कोहली को रेस्ट नहीं दिया गया तो शायद उनका 50वां वनडे शतक इस मैच में बन सकता है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर कोहली ने 50वें शतक को लेक रिएक्ट किया है.
यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया मंच X पर कोहली के शतक को लेकर लिखा है कि उनका 50वां वनडे शतक वर्ल्ड कप के फाइनल में आ सकता है. वॉन ने लिखा, "मुझे लगता है कि Kohli का फाइनल में 50वां शतक आएगा, कोई और है ऐसे जो ऐसा सोच रहा है " माइकल वॉन के इस पोस्ट पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं.
बता दें कि कोहली ने 289वें वनडे मैच में 49 शतक लगाने का कमाल किया तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 463 मैच खेलकर कुल 49 शतक लगाने में सफल रहे थे. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की और अंत तक खेलते रहे. कोलकाता की पिच स्पिनरों को मदद दे रही थी. जिसका फायदा भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने उठाया और 5 विकेट लेने में सफल रहे. अब भारतीय टीम 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलेगी. इस वर्ल्ड कप में भारत एक भी मैच नहीं हारा है.