SRH vs RR: "ईशान किशन का आक्रमक सेलिब्रेशन रोहित के लिए था क्योंकि...', माइकल वॉन के बयान ने मचाई खलबली

Michael Vaughan Big Statement on Ishan Kishan:  ईशान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 106 रन बनाकर नाबाद रहे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Vaughan react on Ishan Kishan: 

Michael Vaughan on Ishan Kishan: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughanने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. वॉन ने ईशान किशन के सेलिब्रेशन (Ishan Kishan Celebration viral) पर अपनी राय दी है. बता दें कि राजस्थान के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR, IPL 2025) के ईशान किशन ने तूफानी अंदाज में अपना शतक पूरा किया. ईशान ने केवल 45 गेंद पर शतक लगाकर विश्व क्रिकेट में खलबली मची दी. वहीं, ईशान 47 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे. किशन का आईपीएल (IPL) में यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है. बता दें कि जब ईशान ने शतक लगाया तो वो आक्रमक अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए. ईशान के आक्रमक जश्न को देखकर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने रिएक्ट किया है. 

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने ईशान किशन को लेकर कहा कि, "उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है. शानदार शतक, उनका ऐसा जश्न किसी और के लिए हो सकता है."  

क्रिकबज के साथ बात करते हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, "वह जश्न शायद मुंबई के लिए था, शायद चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के लिए, शायद रोहित शर्मा के लिए, शायद पूरे भारत के लिए, शायद पूरी दुनिया के लिए.. वह एक शानदार संतुलित खिलाड़ी है."

Advertisement

बता दें कि इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिटेन नहीं किया था. ऑक्शन में भी ईशान को खरीदने के लिए मुंबई ने पुरी कोशिश नहीं थी. ऐसे में हैदराबाद ने ईशान को 11.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. 

Advertisement

ईशान ने अब हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपने पहली ही मैच में शतक लगाकर दिखा दिया है कि उन्हें 'चूका' हुआ मानना किसी भी के लिए घातक साबित हो सकता है. जैसा हाल राजस्थान का हुआ है. 

Advertisement

वहीं, आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री के दौरान ये भी कहा, "राजस्थान ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को लेकर रणनीति बनाई थी लेकिन उन्होंने ईशान किशन के लिए किसी भी तरह की कोई रणनीति नहीं बनाई. राजस्थान के लिए ऐसा था कि जैसा कि उन्होंने परीक्षा के लिए हेड और अभिषेक वाले सवाल के जवाब रट लिए थे लेकिन जब परीक्षा हुई तो प्रश्न पत्र अलग आ गए थे,  जिसका जवाब राजस्थान के पास नहीं था.  बता दें कि ईशान को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Board 12th Result 2025: ऑटो चालक की बेटी बनी बिहार टॉपर, 475 अंक लाकर रचा इतिहास | Bihar News