माइकल वॉन ने 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम को दी नसीहत, कहा...

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि उनके देश के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला में बहुत अधिक दोस्ताना रवैया दिखा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वॉन ने इंग्लिश टीम को दिया सलाह
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • माइकल वॉन ने इंग्लिश टीम को दी सलाह
  • ज्यादा दोस्ताना रवैया ठीक नहीं
  • कहा- थोड़ा कठोर बनों
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लंदन:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि उनके देश के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला में बहुत अधिक दोस्ताना रवैया दिखा रहे हैं और यदि उन्हें ‘बॉक्सिंग डे' टेस्ट में वापसी करनी है तो उन्हें थोड़ा कठोर बनना होगा. इंग्लैंड को पहले दो टेस्ट मैचों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे वह पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 0-2 से पीछे चल रहा है. 

इंग्लैंड की 51 टेस्ट मैच में कप्तानी करके 26 में जीत दिलाने वाले वॉन ने फॉक्स क्रिकेट के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वे कुछ ज्यादा ही भले बने हुए हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैच की सुबह देखता हूं कि वे सभी मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन से बात कर रहे हैं. मैंने स्टीव वॉ के साथ खेल वाले दिनों में कभी बातचीत नहीं की थी. मैंने मैच की सुबह ग्लेन मैकग्रा या शेन वार्न से बात करने की हिम्मत नहीं की.''

इंदौर में आज ही के दिन आया था 'हिटमैन' रोहित शर्मा का तूफान, बनाया था खास रिकॉर्ड, देखें Video

Advertisement

वान ने कहा, ‘‘यह सब दोस्ताना है, मैं उनके साथ कठोर रवैया अपनाता. इंग्लैंड को मैदान पर अपना रवैया बदलना होगा. उन्हें बुरा बनना होगा. उन्हें जज्बा दिखाना होगा.''

Advertisement

एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल आथरटन ने कहा कि यदि इंग्लैंड का लचर प्रदर्शन जारी रहा तो जो रूट को कप्तानी गंवानी पड़ सकती है. रूट की अगुवाई में इंग्लैंड 23 टेस्ट मैच गंवा चुका है.

Advertisement

आथरटन ने ‘द टाइम्स' से कहा, ‘‘यदि दौरे में खराब प्रदर्शन जारी रहा तो रूट का कप्तान पद पर बने रहना मुश्किल है.''

Advertisement

'पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतना लक्ष्य,' NDTV से बोले बैडमिंटन चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Jasprit Bumrah के न खेलने पर Mohammed Siraj ने संभाली कमान, लिए 6 विकेट
Topics mentioned in this article