BGT 2024-25: प्रदर्शन के आधार पर माइकल वॉन ने चुनी बेस्ट प्लेइंग 11, जानें कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका

Michael Vaughan Combined XI For BGT 2024-25: बीजीटी 2024-25 के संपन्न होने के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने प्रदर्शन के आधार पर अपनी मजबूत प्लेइंग 11 का ऐलान किया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से छह, जबकि भारत की तरफ से पांच खिलाड़ियों को मौका मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Vaughan

Michael Vaughan Combined XI For BGT 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले प्रतिष्ठित सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर इस बार मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया का कब्जा रहा. टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तरफ से जबर्दस्त टकराव देखने को मिला, लेकिन कंगारू टीम इस बार खिताब को अपने हाथ में उठाने में कामयाब रही. अब जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का समापन हो चुका है. उसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अपनी बीजीटी 2024-25 टीम का चुनाव किया है. 

माइकल वॉन की तरफ से चुने गए इस बेहतरीन प्लेइंग इलेवन में पांच भारतीय खिलाड़ियों को जगह दिया गया है, जबकि कंगारू टीम की तरफ से छह खिलाड़ियों को इस टीम में मौका मिला है. वॉन ने जिन पांच भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. उसमे युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अलावा, अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के अलावा तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. 

वहीं विपक्षी टीम की तरफ से सैम कोंस्टस, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को माइकल वॉन ने अपनी टीम में चुना है. पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए माइकल वॉन की तरफ से चुनी गई ड्रीम प्लेइंग 11: 

सैम कोंस्टस, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह और स्कॉट बोलैंड. 

कौन हैं माइकल वॉन? 

माइकल वॉन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं. वह अपनी टीम की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर कुल 170 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. जिसमें 82 टेस्ट, 86 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं. वॉन इंग्लैंड के लिए टेस्ट की 147 पारियों में 41.44 की औसत से 5719, वनडे की 83 पारियों में 27.15 की औसत से 1982 और टी20 की दो पारियों में 13.5 की औसत से 27 रन बनाने में कामयाब रहे. इंटरनेशनल लेवल पर उनके नाम 18 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- 'तू तो फरिश्ता निकला रे बाबा!', बाबर आजम ने आखिर ऐसा किया? जो खिलखिलाकर हंस पड़े सभी खिलाड़ी, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kho Kho World Cup: खो खो के पुरुष और महिला कप्तानों के Role Model हैं Kapil Dev और MS Dhoni
Topics mentioned in this article