IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के बाद रोहित के साथ विराट नहीं ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान, माइकल क्लार्क के भविष्यवाणी से मची खलबली

Michael Clarke on Rohit Sharma and Usman Khawaja Retirement: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 2 - 1 की बढ़त बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Clarke Prediction on Rohit Sharma Retirement

Michael Clarke on Rohit Sharma Retirement: भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज केआखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाना है, अब तक खेले गए चार मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2 - 1 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में ही अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत जीत हासिल करने में सफल रही. टीम इंडिया के हार में उनकी बल्लेबाज़ी बहुत बड़ी खामी रही और टॉप आर्डर का फ्लॉप होना तो टीम के लिए सबसे बड़ा नुकसान साबित हुआ, जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर भी बहस छिड़ गई.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल कलार्क (Michael Clarke on Rohit Sharma Retirement) ने सिडनी टेस्ट से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. कलार्क ने दो ऐसे बल्लेबाज़ों का नाम बताया है जो सिडनी टेस्ट के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं, जी हां उनके अनुसार आखिरी टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

 टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर उनका भी नाम रिटायरमेंट को लेकर जोड़ा जाने लगा लेकिन पूर्व भारतीय कोच के अनुसार विराट कोहली अभी 3 से 4 साल और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.
Featured Video Of The Day
South Korea के राष्ट्रपति की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी, उनके घर के सामने जमा हैं समर्थक और विरोधी