Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. आगामी सीजन को लेकर हर कोई उत्साहित है. क्रिकेट जगत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने तो आईपीएल के 18वें सीजन के विजेता टीम का ऐलान भी कर दिया है, जो बेहद ही हैरान कर देने वाला है. दरअसल, जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 के विजेता टीम की भविष्यवाणी की है. उन्होंने उस टीम के मजबूत पक्षों को देखते हुए फैसला लिया है. ऐसे में आईपीएल के 18वें संस्करण के आगाज से पूर्व बात करें उन तीन भविष्यवाणियों के बारे में जो आईपीएल विजेता टीम को लेकर हुई हैं, तो वो कुछ इस प्रकार हैं-
माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने बियोंड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप 4 में शामिल हो सकती है. इसके अलावा विजेता टीम के रूप में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का चुनाव किया है.
क्लार्क ने कहा, 'अगर मैं विजेता टीम को चुनता हूं तो यह निश्चित रूप से पक्षपात पर आधारित होगा. मैं पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स के साथ बढ़ना चाहूंगा. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण है. उनकी बल्लेबाजी भी टूर्नामेंट जीतने के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है.'
माइकल वॉन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी आगामी सीजन को लेकर अपना विचार साझा किया है. उन्होंने आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है. वॉन का मानना है कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है और इस बार ट्रॉफी जीत सकती है.
क्रिकबज की तरफ से साझा किए गए वीडियो में उन्हें मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में सुना जा सकता है, 'मेरी बहुत सी भविष्यवाणियां गलत साबित हुई हैं. देखते हैं इस बार क्या होता है.'
केविन पीटरसन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी आईपीएल 2025 को लेकर अपना विचार साझा किया है. उनका मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार कागजों पर काफी बेहतरीन नजर आ रही है. ऐसे में उन्हें विश्वास है कि इस बार वह ट्रॉफी को अपने हाथ में उठा सकती है. आपको बता दें कि दिल्ली की टीम ने अबतक एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं जमाया है.
यह भी पढ़ें- फाफ डु प्लेसिस बने नामीबिया के कप्तान, 28 मार्च को इस टीम के खिलाफ होगा पहला मुकाबला