MI vs SRH: 'मैं एक दिन परफॉर्म करता हूं और...', सोशल मीडिया बुरी तरह इशान किशन बरसा

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: इशान किशन ने शतक बनाकर आतिशी शुरुआत की, लेकिन उसके बाद उन्होंने उम्मीदों की हवा निकल दी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MI vs SRH: 'मैं एक दिन परफॉर्म करता हूं और...', सोशल मीडिया बुरी तरह इशान किशन बरसा
Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad:
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) ने अपना करीब आधा सफर तय कर लिया है. और इस स्टेज तक कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, तो कुछ उम्मीद जगाकर फिस्स हो गए. और इन्हीं में से एक इस सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़े विकेटकीपर इशान किशन (Ishan Kishan) भी एक हैं. शुरुआती मैच में शतक बनाने के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट ही दर्ज हुई है. वीरवार को मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन मात्र तीन गेंद खेलकर सिर्फ 2 ही रन बना सके. और जब प्रदर्शन ऐसा होगा, तो फिर आपको फैंस लपेटेंगे ही लपेटेंगे. और इशान के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सबूत आपके सामने है. अब हमें तो कुछ कहने की जरूरत नहीं ही है

यहां इज्जत बचानी भारी पड़ रही है, आप बदलने की बात कर रहे हैं

हां, नीता अंबानी को यह कहने का पूरा हक है

Advertisement

यह तो कुछ ज्यादा ही हो गया, लेकिन फैंस तो भावुक होते हैं. कहां छोड़ने वाले हैं

Advertisement

बहुत ही खूबसूरत गेंद..और बहुत ही शानदार स्टंप भी

Advertisement

देखिए...अब क्या कहें....लोग ऐसा भी कहेंगे

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Jammu Kashmir पर PoK वाली राजनीति कहां से हुई थी शुरू, जानें History | War