8 hours ago

MI vs RCB, WPL 2026 Highlights: नडिन डि क्लर्क के ऑलराउंड प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के बेहद रोमांचक शुरुआती मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया. प्लेयर ऑफ द मैच डि क्लर्क ने चार विकेट झटकने के बाद दबाव के क्षणों में 44 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी से टीम को जीत दिलाई. आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी और नैट सिवर-ब्रंट की शुरुआती दो गेंद पर चुकने के बाद उन्होंने दो छक्के और दो चौके लगाकर टीम को यादगार जीत दिला दी. प्रेमा रावत चार गेंद पर आठ रन के साथ नाबाद रही. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सजीवन सजना की 25 गेंद में 45 रन की पारी के दम पर छह विकेट पर 154 रन बनाए. आरसीबी ने 25 साल की डि क्लर्क की सात चौके और दो छक्के जड़ित पारी से आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर सत्र का शानदार आगाज किया. मुंबई की तरफ से निकोला कैरी और अमेलिया केर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि स्किवर-ब्रंट, शबनिम इस्माइल और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिया. (Scorecard)

इससे पहले सजना ने सात चौके और एक छक्का जड़ने के अलावा पांचवें विकेट के लिए निकोला कैरी (40 रन) के साथ 49 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. कैरी ने 29 गेंद की पारी में चार चौके जड़े. यह साझेदारी ऐसे समय आई जब पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मुंबई की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवा रही थी और 11वें ओवर में टीम का स्कोर चार विकेट पर महज 67 रन था. शीर्ष क्रम में गुनालन कमलिनी ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि मुंबई और भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रनों का योगदान दिया.

आरसीबी को कप्तान स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन टीम इसका ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाकर अपनी मुश्किलें बढ़ा ली. हैरिस (25 रन और मंधाना (18 रन) ने पहले ओवर में सिवर-ब्रंट की गेंद पर चौके लगाए और फिर दूसरे ओवर में इस्माइल के खिलाफ भी वही किया. तीसरे ओवर में दोनों ने निकोला कैरी से 20 रन जोड़े. हैरिस ने एक छक्का और चौका लगाया, जबकि मंधाना ने दो चौके मारे. मंधाना चौथे ओवर में आउट हो गईं, उसके बाद हैरिस भी सिवर-ब्रंट की गेंदबाजी पर आउट हुईं.

टीम का स्कोर पांचवें ओवर में दो विकेट पर 47 रन से आठवें ओवर में पांच विकेट पर 65 रन हो गया. दयालन हेमलथा (सात), ऋचा घोष (छह) और राधा यादव (एक) के सस्ते में पवेलियन लौटने से टीम की मुश्किलें बढ़ गयी. दक्षिण अफ्रीका की क्लर्क ने अपनी पारी से आरसीबी की उम्मीदें जिंदा रखीं. अरुंधती रेड्डी (20) उनके साथ अच्छी साझेदारी की जिससे वह टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने में सफल रही.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

मुंबई इंडियंस महिला प्लेइंग इलेवन: नेट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, सैका इशाक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल

Here are the Highlights of Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Match straight from Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai

Jan 09, 2026 23:15 (IST)

MI vs RCB Live Score: RCB ने जीता मैच

नादिन डी क्लार्क की यह पारी फैंस नहीं भूलने वाले. दूसरी तरफ मुंबई के फैंस को कैच ड्रॉप और फिर उसी गेंद पर रन आउट चांस मिस करना याद रहने वाला है. नादिन डी क्लार्क जब मैदान पर आईं थी, तब बेंगलुरु को जीत के लिए 90 रन चाहिए थे और उसके पांच विकेट गंवा दिए थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे और बेंगलुरु के लिए नादिन डी क्लार्क ने इसे हासिल किया. उन्होंने 44 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों के दम पर नाबाद 63 रनों की पारी खेली.

Jan 09, 2026 23:12 (IST)

MI vs RCB Live Score: RCB ने जीता मैच

क्या रोमांचक मुकाबला रहा है यह. काफी उतार-चढाव रहे. पहले तेज शुरुआत फिर तेजी से विकेट गंवाए. फिर एक साझेदारी. फिर दो विकेट. एक कैच ड्राप, एक रन आउट चांज मिस और आखिरी गेंद पर मैच का फैसला. 

Jan 09, 2026 23:10 (IST)

MI vs RCB Live Score: आरसीबी ने जीता मैच

डी क्लॉर्क अपना अर्द्धशतक जड़ चुकी हैं. आखिरी गेंद पर चौका और इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है.

Jan 09, 2026 23:08 (IST)

पांचवीं गेंद पर छक्का. अब आखिरी गेंद पर बेंगलुरू को जीत के लिए 2 रन चाहिए. मजेदार होता जा रहा है मैच. रोमांचक मैच.

Jan 09, 2026 23:08 (IST)

चौथी गेंद पर चौका आया है. डी क्लॉर्क पर पूरी जिम्मेदारी. क्या मजेदार होता जा रहा है मैच.

Jan 09, 2026 23:07 (IST)

तीसरी गेंद पर छक्का आया है. डी क्लॉर्क अपना काम कर रही हैं. 

Advertisement
Jan 09, 2026 23:07 (IST)

दूसरी गेंद भी खाली.

Jan 09, 2026 23:06 (IST)

पहली गेंद कोई रन नहीं आया है. स्ट्राइक डी क्लार्क के पास है.

Advertisement
Jan 09, 2026 23:06 (IST)

MI vs RCB Live Score: 6 में चाहिए 18

आखिरी गेंद पर प्रेमा रावत ने जोरदार चौका जड़ा है और अब आरसीबी को जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए. अब काम करना होगा डी क्लॉर्ल को. सारी जिम्मेदारी उन पर हैं. 

Jan 09, 2026 23:05 (IST)

MI vs RCB Live Score: क्या ट्विस्ट है मैच में

डी क्लॉर्क बची हैं बाल-बाल. बड़ा शॉर्ट का प्रयास था.  लेकिन कैच छूटा. इसके बाद थ्रो किया विकेटकीपर एंड पर. जब कमलिनी ने स्टंप पर ग्लव्स लगाए तो उनके हाथ से गेंद छूट गई थी. यह मैच में बड़ा मूमेंट होने वाला है. 
18.4 ओवर: RCB 131/7

Advertisement
Jan 09, 2026 23:01 (IST)

MI vs RCB Live Score: अमनजोत का बेहतर ओवर

अमनजोत का बेहतर ओवर. इस ओवर से सिर्फ 5 रन आए हैं. बेंगलुरु को 12 में 29 चाहिए. डी क्लॉर्क को यहां पर शॉर्ट खेलना होगा. अगर बेंगलुरु को जीत दर्ज करनी है तो यह डी क्लॉर्क होनी चाहिएं. 
18.0 ओवर: RCB 126/7

Jan 09, 2026 22:59 (IST)

MI vs RCB Live Score: निकोला कैरी को दूसरा विकेट

निकोला कैरी ने ओवर का दूसरा विकेट निकाला. बेंगलुरु को सातवां झटका लगता हुआ यहां. कैसी को नहीं पता क्या हुआ. अंपायर भी श्योर नहीं है. इसे थर्ड अंपायर के पास भेजा गया है. फ्रंट एंगल दिखा रहा है कि बॉल और कमलिनी का ग्वल्स स्टंप्स के पास है. लेकिन दूसरे एंगल से साफ हुआ कि गेंद स्टंप पर लगी है. फुल डिलवरी थी. श्रेयंस ने रूम बनाकर मारने का प्रयास किया. गेंद ऑफ स्टंप को किस करते हुए गई. कैरी के लिए ओवर का दूसरा विकेट. मुंबई एक बार फिर मैच में.
17.0 ओवर: RCB 121-7

Advertisement
Jan 09, 2026 22:53 (IST)

MI vs RCB Live Score: कैरी ने तोड़ी साझेदारी

चलिए मुंबई को जिस विकेट की जरूरत थी, वो निकोला कैरी ने दिलाया. अरुंधति बड़ा शॉर्ट खेलने गईं थी. लेकिन फील्डर को क्लीयर नहीं कर पाईं. बल्ले से ऊपर लगकर गेंद डीप मिड विकेट की दिशा में गई. बाउंड्री लाइन पर अमेलिया कर ने दिलाई.
16.1 ओवर: RCB 117/6

Jan 09, 2026 22:50 (IST)

MI vs RCB Live Score: रोमांचक हो रहा मैच

बेंगलुरु को 24 गेंद में जीत के लिए 38 रन चाहिए. बेंगलुरु यहां पर विकेट नहीं गंवाना चाहेगी. अरुंधति और डी क्लर्क की इस साझेदारी से बेंगलुरु रन चेज में बनी हुई है. मुंबई को बस यहां पर एक विकेट चाहिए.
16.0 ओवर: RCB 117/5

Jan 09, 2026 22:44 (IST)

MI vs RCB Live Score: रोमांचक हो रहा मैच

मैच रोमांचक हो रहा है. बेंगलुरु को 30 गेंद में 44 रन की जरूरत है. इन दोनों को ऐसे ही खेलते जाना होगा. जबकि मुंबई को यहां पर एक विकेट की तलाश है. आखिरी ओवर से 6 रन आए हैं. 
15.0 ओवर: RCB 111/5

Jan 09, 2026 22:41 (IST)

MI vs RCB Live Score: सैका इशाक का महंगा ओवर

चलिए मैच रोमांचक होता जा रहा है. सैका इशाक को मार पड़ी है इस ओवर में. 13 रन आए. डी क्लॉर्क ने ओवर की आखिरी दो गेंदों पर चौके जड़े. जबकि अरुंधति ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा था. बेंगलुरु को 36 गेंद में जीत के लिए 50 रन चाहिए.
14.0 ओवर: बेंगलुरु 105/5

Jan 09, 2026 22:38 (IST)

MI vs RCB Live Score: 100 के करीब आरसीबी

आरसीबी का स्कोर 100 के करीब है. नादिन डी क्लार्क और अरुंधति रेड्डी के बीच साझेदारी 27 रनों की हो चुकी है. अगर यह जोड़ी ऐसे ही खेलती रही तो बेंगलुरु इस मैच को जीत सकती है. मुंबई को जीत के लिए विकेट चाहिए. इस ओवर से 10 रन आए हैं. डी क्लॉर्क ने चौका जड़ा. 
13.0 ओवर: बेंगलुरु 92/5

Jan 09, 2026 22:34 (IST)

MI vs RCB Live Score: बाल-बाल बची अरुंधति

अरुंधति  बाल-बाल बचीं. गुगली गेंद, पैड पर लगी. अंपायर ने उंगली उठाई. अरुंधति ने रिव्यू लिया. ऐसा लग रहा है कि बल्लेबाज विकेट के सामने है. लेकिन बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही है. 
11.5 ओवर: बेंगलुरु 82/5

Jan 09, 2026 22:30 (IST)

MI vs RCB Live Score: आरसीबी को साझेदारी की जरूरत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को यहां एक साझेदारी की जरूरत है. क्रीज पर नादिन डी क्लार्क और अरुंधति रेड्डी हैं. बेंगलुरु का जरूरी रन रेट 8 का है और मौजूदा रन रेट 7.50 का. बेंगलुरु को यहां सिर्फ एक साझेदारी की उम्मीद है. अगर अरुंधति और क्लार्क संभल कर खेलते रहे तो बेंगलुरु वापसी कर सकती है. बेंगलुरु को 60 गेंद में जीत के लिए 80 रन चाहिए.
10.0 ओवर: RCB 75/5

Jan 09, 2026 22:18 (IST)

MI vs RCB Live Score: आरसीबी को पांचवां झटका

अमेलिया केर ने ओवर की दूसरी सफलता हासिल की. 65 के स्कोर पर आधी बेंगलुरु की टीम पवेलियन में. 25 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए हैं. ऋचा घोष को जाना होगा. बाउंड्रा लाइन पर निकोला ने बेहतरीन कैच लपका है. अमेलिया ने बड़ शॉर्ट खेलने के लिए ललचाया था. लग रहा था कि ऋचा लॉन्ग ऑफ को क्लीयर कर जाएंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वो कूंदी और दोनों हाथों से कैच लपका. अपना बैलेंस मेंटेन किया. उन्होंने जितना आसान इस कैच को बनाया, ये उतना था नहीं.
7.4 ओवर: RCB 65/5

Jan 09, 2026 22:15 (IST)

MI vs RCB Live Score: आरसीबी को चौथा झटका

अमेलिया केर को पहली ही गेंद पर सफलता मिली. राधा यादव बोल्ड.  अमेलिया भले ही बल्ले से फ्लॉप रही हों, लेकिन गेंद से उन्होंने कमाल की शुरुआत की है. राधा को भरोसा ही नहीं हुआ. बेहतरीन गुगली और राधा को कोई अंदाजा नहीं था. उन्होंने एक पैर आगे निकालकर खेलना चाहा. लेकिन वह गलत लाइन पर खेल गईं. गेंद उन्हें बीट करती हुई सीधे स्टंप से टकराई. बेंगलुरु मुश्किल में. 40 से 63/4 तक.  
7.1 ओवर: RCB 63/4

Jan 09, 2026 22:12 (IST)

MI vs RCB Live Score: आरसीबी को तीसरा झटका

अमनजोत कौर ने हेमलता को विकेट के आगे अपने जाल में फंसा लिया है. आरसीबी के विकेट लगातार गिरते जा रहे हैं. हेमलता ने ऋचा से रिव्यू को लेकर चर्चा तक नहीं की और पवेलियन की तरफ बढ़ गईं. एक सीधी गेंद और कुछ नहीं. ठीक स्टंप पर और हेमलता ने एक्रास खेलने गईं और चूक गईं. अंपायर भावेश पटेल ने उंगली उठाई. हेमलता को जाना होगा. आरसीबी मुश्किल में.
6.4 ओवर: RCB 62/3

Jan 09, 2026 22:09 (IST)

MI vs RCB Live Score: पहला पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. दोनों ही टीमें खुश होंगी. हालांकि, पलड़ा मुंबई का भारी है क्योंकि क्रीज पर दो नए बल्लेबाज हैं और उनके पास गेम स्लो करने का मौका है. दूसरी तरफ आसरीबी बल्लेबाजों की नजरें तेज शुरुआत को भुनाने की होगी. अगले कुछ ओवर अहम होने जा रहे हैं. बेंगलुरु का स्कोर 50 पार है. 
6.0 ओवर: RCB 57/2

Jan 09, 2026 22:01 (IST)

MI vs RCB Live Score: पावरप्ले का आखिरी ओवर बाकी हैं

अभी पावरप्ले का आखिरी ओवर बाकी हैं. बेंगलुरु का मौजूदा रन रेट 9 से ऊपर का है जबकि जरूरी रन रेट 7.20 का है. बेंगलुरु को 90 गेंद में जीत के लिए 108 रन चाहिए. क्रीज पर नई बल्लेबाज ऋचा घोष हैं. 
5.0 ओवर: RCB 47/2 

Jan 09, 2026 21:59 (IST)

MI vs RCB Live Score: एक और विकेट

दूसरी सेट बल्लेबाज ग्रेस हैरिस भी लौंटी. तेज शुरुआत के बाद बेंगलुरु ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं. सिवर-ब्रंट के खाते में इस बार सफलता आई है. पहले तीन ओवर 40 रन. उसके बाद 12 गेंद 7 रन और दो विकेट. मुंबई फाइट बैक कर रही है. हरमनप्रीत कौर के चेहरे की स्माइल बहुत कुछ बयां कर रही है. ऑफ के पास फुलर गेंद. ग्रेस एक बार फिर बड़ा शॉर्ट खेलने गईं थीं. लेकिन इस बार लॉन्ग ऑन पर लपकी गईं. ग्रेस हेरिस ने 12 गेंद में 25 रन की पारी खेली.
5.0 ओवर: RCB 47/2 

Jan 09, 2026 21:54 (IST)

MI vs RCB Live Score: स्मृति मंधाना लौंटी पवेलियन

तो चलिए पहला विकेट आ गया है. तेज शुरुआत के बाद चार डॉट गेंद और फिर विकेट. मंधाना ने बड़ा शॉर्ट लगाने का प्रयास किया था. लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ. इस्माइल का अच्छा ओवर. लेंथ में बदलाव से उन्होंने दवाब बनाया. लेंथ डिलवरी थी. इस पर आगे बढ़कर एक्रास खेलने गईं मंधाना. लेकिन बल्ले का मोटा किनारा लगा और गेंद मिड ऑन की दिशा में गई. मुंबई को इस विकेट की जरूरत थी.
3.5 ओवर: RCB 40/1

Jan 09, 2026 21:51 (IST)

MI vs RCB Live Score: 20 रन का ओवर

इस ओवर से 20 रन आए हैं. मंधाना और ग्रेस हैरिस जल्दबाजी में दिख रही हैं. ओवर की शुरुआत छक्के से हुई. निकोला केरी की पहली ही गेंद पर ग्रेस ने सीधे वी में छक्का जड़ा. इसके बाद मंधाना ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार चौके जड़े. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर ग्रेस ने चौका बटोरा. अभी पावरप्ले के तीन ओवर बाकी हैं. बेंगलुरु का मौजूदा रन रेट 13 से ऊपर का है और जरूरी रन रेट 7 के नीचे का है.
3.0 ओवर: RCB 40/0

Jan 09, 2026 21:45 (IST)

MI vs RCB Live Score: शबनीम इस्माइल का महंगा ओवर

शबनीम इस्माइल का महंगा ओवर रहा. इस ओवर से 9 रन आए. ओवर की तीसरी गेंद पर ग्रेस ने चौका जड़ा तो ओवर की आखिरी गेंद पर मंधाना ने अपने हाथ चलाए. बेंगलुरु की तेज शुरुआत. दो ओवर में 20 रन बटोरे.
2.0 ओवर: RCB 20/0

Jan 09, 2026 21:43 (IST)

MI vs RCB Live Score: RCB ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. पहले ओवर में दोनों ने 11 रन बटोरे हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर मंधाना ने चौका जड़ा तो ग्रेस हैरिस ने चौके के साथ ही रन चेज की शुरुआत की. नेट साइवर-ब्रंट मुंबई के लिए पहला ओवर फेंकने आईं थी. ओस के चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान होगी.

1.0 ओवर: RCB 11/0

Jan 09, 2026 21:18 (IST)

MI vs RCB Live Score: मुंबई की पारी समाप्त

मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 155 का लक्ष्य दिया है. मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने में सफल हुई. डी क्लार्क ने आखिरी ओवर में दो शिकार किए. लेकिन जिस तरह से बेंगलुरु ने शुरुआत की थी, उससे वो काफी निराश होगी. सजना का 4 के स्कोर पर कैच टपकाना उन्हें महंगा पड़ा. मुंबई की शुरुआत खराब हुई थी, लेकिन उन्होंने फिनिश अच्छा किया है. लॉरेन बेल की कोशिशें क्या रंग लाएंगी. अब देखना होगा कि मंधाना क्या जलवा दिखाती हैं.

20.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 154/6

Jan 09, 2026 21:13 (IST)

MI vs RCB Live Score: सजना को जाना होगा

आखिरी ओवर की पहली ही गेंद और सजना को जाना होगा. सजना अपने अर्द्धशतक से चूक गईं हैं, लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया है. सजना ने 7 चौके, एक छक्के के दम पर 25 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. डी क्लार्क ने शिकार किया. मंधाना ने कैच लपका. एक बार फिर बड़ा शॉर्ट मारने का प्रयास था. डीप मिड ऑफ की तरफ हवाई फायर था. मंधाना ने कोई गलती नहीं की.
19.1 ओवर: मुंबई इंडियंस 149/5

Jan 09, 2026 21:11 (IST)

MI vs RCB Live Score: आखिरी ओवर

अब आखिरी ओवर होगा. अरुंधति का महंगा ओवर रहा. पहले निकोला ने ओवर की पहली गेंद पर चौका जडा फिर सजना ने ओवर की चौथी गेंद बाउंड्री लाइन के पार भेजी. इस ओवर से 16 रन आए हैं. सजना अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. मुंबई को जिस स्कोर पर पहुंचना था, सजना ने पहुंचा दिया है, क्या सजना अपना अर्द्धशतक पूरा कर पाएंगी.
19.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 149/4 

Jan 09, 2026 21:06 (IST)

MI vs RCB Live Score: 12 गेंद बाकी

MI vs RCB Live Score: आखिरी की 12 गेंद बाकी हैं. देखना होगा कि मुंबई कितना स्कोर करती है. क्या मुंबई 150 पार कर पाएगी, सजना जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहीं हैं, उससे तो लगता है कि मुंबई 160 का स्कोर भी पार कर सकती है. सजना अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. श्रेयंका के आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन आए हैं. 
18.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 133/4 

Jan 09, 2026 21:04 (IST)

MI vs RCB Live Score: सजीवन सजना का प्रहार जारी

सजीवन सजना का प्रहार जारी है. बीते ओवर में उन्होंने तीन चौके जड़े हैं. उनके और निकोला के बीच साझेदारी 50 पार हो चुकी है. आखिरी तीन ओवर में मुंबई कितने रन बटोरेगी, यह देखना मजेदार होगा. आरसीबी ने जो दवाब बनाया था, सिर्फ एक गलती उस पर भारी पड़ी.
 
17.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 126/4

Jan 09, 2026 20:58 (IST)

MI vs RCB Live Score: सजीवन सजना और निकोला केरी का अटैक

एक छोर से सजीवन सजना और दूसरे छोर से निकोला केरी अटैक कर रही हैं. अरुंधती के पिछले ओवर से 12 रन आए हैं. दोनों के बीच साझेदारी 50 के करीब है. मुंबई झीरे-धीरे बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. सजना का 4 के स्कोर पर कैच छूटा था और यह महंगा पड़ता हुआ आरसीबी को.
 
16.0 ओवर: मुंबई इंडियंस  112-4

Jan 09, 2026 20:50 (IST)

MI vs RCB Live Score: मुंबई के 100 रन पूरे

राधा यादव को सजना ने चौका जड़ा है इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के 100 रन पूरे हुए.  सजना अपने घुटने के बल बैठीं और डीप मिड विकेट की दिशा में स्लॉप स्वीप खेला. सजना का कैच जो टकपाया गया था, वो आरसीबी को महंगा पड़ता हुआ.
15.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 100/4

Jan 09, 2026 20:44 (IST)

MI vs RCB Live Score: सजीवन सजना को मिला जीवनदान

सजीवन सजना को जीवनदान मिला है. आखिरी ओवर से 6 रन आए. मुंबई धीरे-धीरे 100 के करीब पहुंच रही है. निकोला केरी और सजीवन सजना को यहां पर एक बड़ी साझेदारी करनी होगी. 
13.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 80/4

Jan 09, 2026 20:42 (IST)

MI vs RCB Live Score: 7 रन आए ओवर से

इस ओवर से सिर्फ 7 रन आए हैं. श्रेयंका पाटिल का अच्छा ओवर. निकोला केरी और सजीवन सजना की जोड़ी अभी क्रीज पर है. मुंबई की कोशिश यहां से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की होगी. आखिरी के 8 ओवर बचे हैं और देखना होगा कि क्या मुंबई 140 का स्कोर पार कर पाती है या नहीं.
12.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 74/4

Jan 09, 2026 20:36 (IST)

MI vs RCB Live Score: हरमनप्रीत कौर भी आउट

हरमनप्रीत कौर भी आउट हुईं. डी क्लर्क ने बड़ी मछली को जाल में फंसाया. ऋचा घोष कैच आउट. किनारा लगा. ऑफ के बाहर पिच हुई थी गेंद, थोड़ी धीमी रहीं. हरमनप्रीत कौर ने ड्राइव करने का प्रयास किया. बाहरी किनारा लगा. ऋचा घोष ने विकेट के पीछे एक अच्छा कैच लपका. हरमनप्रीत 17 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुईं.
11.0 ओवर: मुंबई 67/4

Jan 09, 2026 20:33 (IST)

MI vs RCB Live Score: श्रीयंका ने तोड़ी साझेदारी

श्रीयंका ने साझेदारी तोड़ी है. कमलिनी बोल्ड हुईं. स्वीप मारने का प्रयास था. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद स्टंप से टकराई. इसके साथ ही कमनिली और हरमनप्रीत के बीच पनप रही साझेदारी टूटी. मुंबई मुश्किल मे है. बीते 5 ओवर में 39 रन जरूर आए हैं लेकिन मुंबई ने 2 अहम विकेट भी गंवाए हैं.  कमलिनी 28 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुईं. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े.
10.0 ओवर: मुंबई  63/ 3

Jan 09, 2026 20:26 (IST)

MI vs RCB Live Score: मुंबई के 50 रन पूरे

मुंबई के 50 रन पूरे हो चुके हैं. वाइड के एक रन से साथ मुंबई के 50 रन पूरे हुए. लॉरेन बेल अपना आखिरी ओवर फेंकने आई. उन्होंने इस ओवर से 7 रन दिए और अब समय है ब्रेक का. मुंबई के लिए यह ब्रेक अच्छा है. कप्तान और कमलिनी कुछ बात जरूर करना चाहेंगी कि आगे की पारी किस तरह से रखी जाए. मुंबई को प्रहार करना होगा. लॉरेन बेल ने 4 ओवर में 1 मेडन फेंका है और 14 रन देते हुए 1 विकेट झटके हैं. 
9.0 ओवर: मुंबई 52/2

Jan 09, 2026 20:21 (IST)

MI vs RCB WPL 2026 LIVE: श्रेयंका का अच्छा ओवर

श्रेयंका पाटिल इंजरी के बाद वापसी कर रही हैं. उन्होंने इस ओवर से सिर्फ 7 रन दिए हैं. बेंगलुरु ने अच्छी शुरुआत की है. 8 ओवर के बाद मुंबई के 45 रन हैं. मुंबई का रन रेट 5.62 का है. कमलिनी और हरमनप्रीत कौर को यहां पर साझेदारी करनी होगी. कमलिनी धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ा रही हैं. 
8.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 45/2

Jan 09, 2026 20:14 (IST)

MI vs RCB WPL 2026 LIVE: मुंबई को दूसरा झटका

मुंबई मुश्किल मे है. नेट साइवर-ब्रंट क्या स्टंप हो गई हैं? अपील होते ही वह पवेलियन की तरफ बढ़ गई है. ऋचा घोष ने बिजली की रफ्तार दिखाई है. तीसरे अंपायर चेक कर रहे हैं. ऑन साइड में शॉर्ट खेलने का प्रयास था. लेकिन गेंद पैड पर लगकर कीपर के पास गई. रीप्ले में दिखा कि जब ऋचा ने स्टंप पर हिट किया, तब नेट साइवर-ब्रंट का पैर क्रीज से बाहर था. उन्हें जाना होगा. मुंबई मुश्किल में. अब कप्तान को कमाल करना होगा.

6.2 ओवर: मुंबई इंडियंस 35/2

Jan 09, 2026 20:11 (IST)

MI vs RCB WPL 2026 LIVE: पहला पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. बेंगलुरु ने कसी हुई गेंदबाजी की है. मुंबई ने सिर्फ 34 रन बटोरे हैं और एक विकेट भी गंवा दिया है. कमलिनी अभी क्रीज पर हैं और द दूसरे छोर पर नेट साइवर-ब्रंट हैं. बेंगलुरु की बेहतरीन शुरुआत.
6.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 34/1

Jan 09, 2026 20:07 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: लॉरेल बेल को मिला विकेट

लॉरेल बेल को विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का पहला विकेट मिला है. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मेलिया केर का शिकार किया. अमेलिया केर को शुरुआत से दी दिक्कत हो रही थी. बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, जिसे लेग साइड में उड़ाकर मारने का प्रयास था. कनेक्शन सही नहीं हुआ और अरुंधति ने आसान का कैच लपका.
5.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 21/1

Jan 09, 2026 20:02 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: अमेलिया केर का खुला खाता

अमेलिया केर को 11 गेंद लगी अपने रनों का खाता खोलने के लिए. दूसरे छोर से अभी अरुंधति रेड्डी हैं. उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 4 रन दिए हैं. लॉरेल बेल पावरप्ले में अपना तीसरा ओवर लेकर आएंगी. मुंबई के बल्लेबाजों को पावरप्ले के आखिरी दो ओवरों को फायदा उठाना होगा. 
4.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 15/0

Jan 09, 2026 19:57 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: लॉरेल बेल की कसी हुई गेंदबाजी

इंग्लैंड की लॉरेल बेल ने कसी हुई गेंदबाजी की है. पहला ओवर मेडन फेंकने के बाद उन्होंने दूसरे ओवर में सिर्फ 1 रन दिया है. तीन ओवर के बाद मुंबई का रन रेट 4 से नीचे का है. पावरप्ले के अब तीन ओवर बचे हैं. देखना होगा कि मुंबई कितना स्कोर कर पाती है शुरुआती 6 ओवरों में.
3.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 11/0 

Jan 09, 2026 19:55 (IST)

MI vs RCB WPL 2026 LIVE: हनी सिंह की परफॉर्मेंस

ओपनिंग सेरेमनी में हनी सिंह की परफॉर्मेंस

Jan 09, 2026 19:48 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: शुरू हुआ एक्शन

तो एक्शन शुरू हो चुका है. पहला ओवर मेडर रहा है. लॉरेन बेल ने अच्छी शुरुआत दिलाई है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को. मुंबई के लिए जी कमलिनी और अमेलिया केर पारी की शुरुआत करने आई हैं.
1.0 ओवर: 0/0 मुंबई इंडियंस

Jan 09, 2026 19:30 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: जैकलीन की परफॉर्मेंस

जैकलीन की परफॉर्मेंस का वीडियो देखिए.

Jan 09, 2026 19:28 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: मैच की शुरुआत में देरी

ताजा अपडेट यह है कि मैच की पहली गेंद 7:40 पर फेंकी जाएगी. ओपनिंग सेरेमनी के चलते मैच की शुरुआत में देरी हुई है. मुंबई पहले बल्लेबाजी करेगी, जबकि बेंगलुरु फील्डिंग.

Jan 09, 2026 19:27 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: ओपनिंग सेरेमनी इसके साथ ही खत्म हुई

इसके साथ ही खत्म हुई ओपनिंग सेरेमनी. हरनाज, जैकलीन और हनी सिंह ने चार चांद  लगाए. अब एक्शन शुरू होगा.

Jan 09, 2026 19:26 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: हरनाज, जैकलीन और हनी सिंह स्टेज पर

हनी सिंह अब हरनाज और जैकलीन को खुद स्टेज पर लेकर आए हैं. पार्टी ऑल-नाइट चल रहा है. 

Jan 09, 2026 19:25 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: पॉर्टी ऑल नाइट

अब पार्टी ऑल नाइट बज रहा है. हनी सिंह स्टेज छोड़कर ग्राउंड पर आ गए हैं और स्टैंड के सामने हैं. अब मानकर चलिए कि मैच की शुरुआत में देरी तय है. आरसीबी के डगआउट के सामने हैं हनी सिंह. मुंबई के डगआउट में खिलाड़ी थिरक रहे हैं. 

Jan 09, 2026 19:19 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: हरनाज की स्पिच

Jan 09, 2026 19:19 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: अब चेन्नई एक्सप्रेस का सॉन्ग

हनी सिंह अब चेन्नई एक्सप्रेस से सुपर हिंट सॉन्ग लुंगी डेंस पर परफॉर्म कर रहे हैं. क्या फैंस, क्या खिलाड़ी. सब झूम रहे हैं.

Jan 09, 2026 19:16 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: व्लू आईज

अब व्लू आईज गा रहे हनी सिंह. फैंस झूम उठे हैं. हनी सिंह ने क्राउड को झूमने पर मजबूर कर दिया है.

Jan 09, 2026 19:15 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: मिलैनियन सॉन्ग से शुरुआत

मिलैनियन सॉन्ग से शुरुआत की है हनी सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस की. एक तरफ हरमनप्रीत थी और दूसरी तरफ स्मृति मंधाना. अब  पायल सॉन्ग गा रहे हैं हनी सिंह. 

Jan 09, 2026 19:09 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: हनी सिंग कर रहे परफॉर्म

हनी सिंह पहली बार भारत में इस तरह की परफॉर्मेंस दे रहे हैं.  

Jan 09, 2026 19:08 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: जैकलीन ने बांधा समा

जैकलीन ने अपने परफॉर्मेंस से समा बांध दिया है. अब हनी सिंग की बारी है.

Jan 09, 2026 19:00 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: जैकलीन की डांस परफॉर्मेंस

हरनाज ने महिलाओं को प्रेरित करने वाली दमदार स्पीच दी है. वहीं अब जैकलीन आई हैं. जैकलीन की डांस परफॉर्मेंस होगी. जैकलीन की दमदार परफॉर्मेंस ने फैंस को बनाया दिवाना.

Jan 09, 2026 18:55 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: हरनाज संधू आई हैं पहले

ओपनिंग सेरेमनी में पहली परफॉर्मेंस हरनाज संधू की होगी. वह स्टेज पर आ चुकी है. इससे पहले सभी टीमों के लिए एक सॉन्ग डेडिकेट किया गया था. हरनाज ने दमदार स्पीच के साथ शुरुआत की है.

Jan 09, 2026 18:50 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: शुरू हुई ओपनिंग सेरेमनी

तो टॉस के बाद ओपनिंग सेरेमनी शुरु हो चुकी है.

Jan 09, 2026 18:50 (IST)

MI vs RCB WPL 2026 LIVE: टॉस हो गया है

सिक्का उछला और स्मृति मंधाना के पक्ष में गिरा है. बेंगलुरु की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. टॉस 15 मिनट पहले हुआ है. मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करेगी. अब ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी.

Jan 09, 2026 18:34 (IST)

MI vs RCB WPL 2026 LIVE: बेंगलुरु को लगा बड़ा झटका

महिला प्रीमियर लीग 2026 के शुरुआती कुछ मैचों में आरसीबी के लिए पूजा वस्त्राकर उपलब्ध नहीं हो पाएंगी. पूजा अनफिट हैं और बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं. पूजा वस्त्राकर की फिटनेस पर आरसीबी की हेड कोच मालोलन रंगराजन ने कहा कि उसके रिहैब में थोड़ी दिक्कत सामने आई है. उसे दिसंबर के तीसरे सप्ताह में डिस्चार्ज किया जाना था. वह अपने कंधे में लगी चोट के चलते वहां पर रिहैब के लिए गई थी. ठीक होने में उसे अभी कुछ और हफ्तों का समय लग सकता है. उसे हैमस्ट्रिंग की समस्या है. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही हमारे साथ जुड़ जाएगी. पूजा वस्त्रकार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 2026 के लिए हुई नीलामी में 85 लाख में खरीदा था.

Jan 09, 2026 18:20 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: ऐसी हैं दोनों टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (डब्ल्यू), नादिन डी क्लार्क, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, कुमार प्रथ्योशा, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत, दयालन हेमलता, लिन्से स्मिथ.

मुंबई इंडियंस टीम: हेली मैथ्यूज, जी. कमालिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, राहिला फिरदौस, मिल्ली इलिंगवर्थ, सैका इशाक, निकोला केरी.

Jan 09, 2026 18:19 (IST)

MI vs RCB WPL 2026 LIVE: कैसा है रिकॉर्ड

अब तक एमआई और आरसीबी के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं. एमआई ने 4 मैच जीते हैं, जबकि 3 मैचों में आरसीबी ने जीत हासिल की है. पिछले 3 सीजन में दो बार एमआई और एक बार आरसीबी विजेता रही है. दिल्ली कैपिटल्स तीनों बार फाइनल खेली है और उपविजेता रही है.

Jan 09, 2026 18:18 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: कहां देख पाएंगे लाइव

महिला प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर मैचों का प्रसारण होगा. जबकि जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 6:45 पर होगी और जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग लाइव होगी.

Jan 09, 2026 18:16 (IST)

WPL Opening Ceremony 2026 Live Updates: कौन-कौन करेगा परफॉर्म

मैच से ठीक पहले ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 6 बजकर 45 मिनट पर होगी. इस ग्रैंड इवेंट में यो यो हनी सिंह, जैकलीन फर्नांडिस और हरनाज संधू परफॉर्म करने वाले हैं. हनी सिंह भारत में पहली बार किसी स्पोर्ट्स इवेंट में परफॉर्म करेंगे.

Jan 09, 2026 18:15 (IST)

MI vs RCB WPL 2026 LIVE: स्वागत है आपका

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग पर. आज नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है. थोड़ी देर में ओपनिंग सेरेमनी होगी.

Featured Video Of The Day
Israel on Pakistan and Gaza: भारत के दोस्त इजरायल ने तो पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दीं!