MI vs LSG, IPL 2025 Highlights: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हराया, बुमराह ने झटके 4 विकेट

Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Highlights, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले मेें मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MI vs LSG, IPL 2025 Highlights: मुंबई ने लखनऊ को 54 रनों से हराया.

MI vs LSG Highlights, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले मेें मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए और लखनऊ को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में लखनऊ की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और सिर्फ 161 रन ही बना पाई. (Scorecard)

216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही थी और उसने 18 के स्कोर पर ही मार्करम का विकेट गंवा दिया. इसके बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने साझेदारी कर टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया. लेकिन एक बार यह जोड़ी टूटी तो विकेटों को जा पतझड़ शुरू हुआ और 161 पर जाकर रूका. 

लखनऊ के लिए डेविड मिलर और आयुष बडोनी ने संघर्ष दिखाया लेकिन वो काफी नहीं था. लखनऊ के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज आयुष बडोनी रहे, जिन्होंने 35 रनों की पारी खेली. जबकि मिलेच मार्श ने 34, निकोलस पूरन ने 27 और डेविड मिलर ने 24 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके.

इससे पहले, रेयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव के अर्द्धशतकों के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 215 रन बनाए हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया है. मुंबई के लिए रेयान रिकेल्टन ने 32 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों के दम पर 58 रनों की पारी खेली. 

वहीं सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों के दम पर 54 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में नमन धीर ने 11 गेंदों में 25 और कॉबिन बॉश ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए. लखनऊ के लिए इस मैच में वापसी कर रहे मयंक यादव ने 4 ओवर में 40 रन देते हुए 2 विकेट झटके, जबकि आवेश खान ने 4 ओवर में 42 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए.. 

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा

Advertisement

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव

IPL 2025 Highlights: MI vs LSG, Straight from Wankhede Stadium and Mumbai 



Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack के आतंकियों के खिलाफ बड़ा Action तो वहीं Chhattisgarh में Naxals को जवानों ने घेरा
Topics mentioned in this article