मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए अपने आखिरी लीग मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस "घर" में सम्मान नहीं बटोर सके. और लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने टीम हार्दिक को 19 रन से हरा दिया. जीत के लिए मिले 215 रनों का पीछा करते हुए इस बार मुंबई इंडियंस ने नई जोड़ी रोहित शर्मा (68) और डेवाल्ड ब्रेविस (23) ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बारिश के ब्रेक ने दोनों की लय खराब कर दी. ब्रेक के बाद जल्द ही ब्रेविस आउट हुए, तो सूर्यकुमार यादव (0) खाता तक नहीं खोल सके. एक छोर पर रोहित तेज खेलते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. आखिरी में युवा नमन धीर (62 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) ने ने आकर्षण बटोरा, लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद मुंबई 20 ओवरों में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सके. नवीन-उल-हक और रवि बिश्नोई ने दो-दो, तो क्रुणाल और मोहसिन ने एक-एक विकेट चटकाया.
पहली पाली में मुंबई से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद लखनऊ की शुरुआत एकदम खराब रही, जब देवदत्त पडिक्कल (0) बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद स्टोनिस (28) जल्द ही आउट हो गए, लेकिन लखनऊ को मुकाबले में लेकर आए विंडीज के लेफ्टी बल्लेबाज निकोलस पूरन (75), जिन्होंने बहुत ही आतिशी पारी खेली. स्लॉग ओवरों आयुष बडोनी (नाबाद 22) और क्रुणाल पांड्या (नाबाद 12) ने उपयोगी पारी खेली. और इससे लखनऊ की टीम ने कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 214 रन तक पहुंचने में सफल रही. नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट लिए. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चमत्कार के साथ साथ असंसभव को संभव करके दिखाना होगा. हालांकि, लखनऊ अधिकारिक रूप से बाहर नहीं है, लेकिन उसके क्वालीफाई करने की संभावना एक प्रतिशत से भी कम है. ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करने पर होगी. Scorecard
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा
लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान