MI vs LSG: क्रुणाल पांड्या 49 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर क्यों लौट गए थे पवेलियन? खुद किया खुलासा

Krunal Pandya: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खराब शुरूआत से उबरते हुए कठिन पिच पर तीन विकेट पर 177 रन बनाये. स्टोइनिस (Stoinis) ने 47 गेंद की अपनी पारी में आठ छक्के लगाये और कार्यवाहक कप्तान कृणाल पंड्या ( 49) (Krunal Pandya Retired Hurt) के साथ 82 रन की साझेदारी की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Krunal Pandya

Krunal Pandya about his Retired Hurt Decision: मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में रोमांचक तरीके से हराया. मुंबई की टीम आखिरी ओवर में 11 रन बनाने में मजबूर दिखी. लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने आखिरी ओवर में अपनी सधी हुई गेंदबाज़ी से मुंबई के जबड़े से जीत छीन लिया.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 89 रन की नाबाद पारी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खराब शुरूआत से उबरते हुए कठिन पिच पर तीन विकेट पर 177 रन बनाये. 

क्रुणाल पंड्या ने बताया क्यों लिया था रिटायर्ड हर्ट का फैसला 

'मुझे ऐंठन हो रही थी, मैंने मांसपेशियों में खिंचाव महसूस किया. मैं हमेशा टीम का खिलाड़ी रहा हूं और टीम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं. मैं परिणाम से बहुत खुश हूं. मोहसिन ने एक साल से कोई मैच नहीं खेला, लेकिन अच्‍छा लगा कि वह सर्जरी के बाद भी इतना अच्‍छा कर सकता है. पिछले तीन मैच हमारे लिए यहां पर अच्‍छे नहीं गए, लेकिन यह मैच जीतकर अच्‍छा लग रहा है.'

स्टोइनिस ने 47 गेंद की अपनी पारी में आठ छक्के लगाये और कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पंड्या ( 49 रिटायर्ड हर्ट) (Krunal Pandya on retired hurt) के साथ 82 रन की साझेदारी की. इससे पहले लखनऊ ने सातवें ओवर में तीन विकेट 35 रन पर गंवा दिये थे.

--- ये भी पढ़ें ---

* LSG के खिलाफ हार के बाद फूटा MI के कप्तान Rohit Sharma का गुस्सा, इसे बताई हार की बड़ी वजह
* आईपीएल के 15 सीज़न में भी नहीं हुआ था ऐसा, गिल के शतक के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Gold Price: सोने में ऐसा है क्या जो हमेशा से उसे सिर पर बिठाया जाता रहा? | NDTV Explainer