MI vs LSG: 6,6,0,0,W, रफ्तार के सौदागर मयंक यादव ने रोहित शर्मा को दिया 'परफेक्ट रिप्लाई', वापसी पर रफ्तार से मचाई सनसनी

Mayank Yadav Perfect Reply To Rohit Sharma: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 का मुकाबला खेल रहे मयंक यादव ने लगातार दो छक्के खाने के बाद रोहित शर्मा को रफ्तार से मात दी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी पर उन्होंने दो विकेट झटके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mayank Yadav: मयंक यादव ने लगातार दो छक्के खाने के बाद रोहित शर्मा का विकेट झटका

Mayank Yadav Perfect Reply To Rohit Sharma: आईपीएल के पिछले सीजन में  156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सनसनी मचाने वाले मयंक यादव ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से वापसी की है. मयंक यादव चोट के चलते इस सीजन के पहले हॉफ से बाहर रहे थे. लेकिन उन्होंने मुंबई के खिलाफ वापसी की. अपनी वापसी पर उन्होंने दिखाया कि उनकी रफ्तार कम नहीं हुई है. मैच का पहला ओवर फेंकने आए मयंक यादव की रफ्तार, 140 के आस-पास रही. पहले ओवर में उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए. लेकिन इसके बाद दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने उन्हें लगातार दो छक्के लगाए.

मुंबई इंडियंस की पारी का तीसरा ओवर फेंकने आए मयंक यादव की पहली गेंद वाइड थी. लेकिन इसके बाद लगातार दो गेंदों पर रोहित शर्मा ने उन्हें छक्के जड़े. रोहित ने पहला छक्का डीप स्क्वायर लेग की दिशा में लगाया, जबकि दूसरा छक्का स्क्वायर लेग के ऊपर लगाया. हालांकि, मयंक यादव ने इसके बाद दोनों गेंद डॉट फेंकी. जबकि अगली गेंद पर मयंक यादव ने रोहित शर्मा को अपनी रफ्तार से चकमा दिया और स्लोअर गेंद से उन्हें अपने जाल में फंसाया. मयंक की यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी और रोहित ने गाइड करने का प्रयास किया था. लेकिन यह गेंद शॉर्ट थर्ड पर खड़े प्रिंस यादव के हाथों में गई. मयंक ने यह गेंद 120 की रफ्तार से फेंकी थी और रोहित इस जाल में फंस गए. रोहित 5 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
Advertisement

बात अगर मैच की करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स  के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकलटन (58 रन) और सूर्यकुमार यादव (54 रन) के अर्द्धशतकों के दम पर रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ सात विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया. अंत में नमन धीर ने 11 गेंद में दो चौके और दो छक्के से नाबाद 25 रन और कॉर्बिन बॉश ने 10 गेंद में 20 रन का योगदान दिया. विल जैक्स ने 29 रन बनाए. एलएसजी के लिए आवेश खान और मयंक यादव ने दो दो विकेट हासिल किए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी..." पूर्व भारतीय ने पंजाब किंग्स को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "तकलीफ हो रही है..." रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे से पहले बुमराह के वर्कलोड को लेकर दी 'चेतावनी'

Featured Video Of The Day
25 Seconds News Reel: China On Pahalgam Attack | Deadline Ends For Pakistan Citizens | Jammu Kashmir