जैसे-जैसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर सवाल और आलचोना का स्तर भी ऊंचा होता जा रहा है. इसे रोकने का मौका 'मुंबई के राजा' के पास सोमवार को था, लेकिन 12 गेंदों पर खासा जूझने के बाद वह एक बार फिर सस्ते में लौट गए. हालांकि, एक छक्का जड़कर उन्होंने ट्रेलर दिखाया जरूर था, लेकिन स्पेन्सर जॉनसन और हर्षित राणा की गेंदों ने उन्हें पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. और इन्हें झेलने के ाबद वह आउट हुए भी तो उस रसेल के खिलाफ, जिसका केकेआर पूरी तरह इस्तेमाल भी नहीं करता. एक और नाकामी के साथ ही रोहित का तीन मैचों में औसत 7.00 पर गिर गया है. इतने ही मैचों में 21 रन के साथ. ऐसे में फैंस का गुस्सा कैसा है, यह आप इन कमेंटों से समझें.
अब ये बातें तोे सुननी ही पड़ेंगी...रोहित के हाथों से समय निकल रहा है
ये देखिए, ऐसे भी कमेंट आएंगे ही आएंगे
रोहित अपना भला नहीं कर रहे. यहां गंभीर क्रिकेट समीक्षक भी हैं
कुछ साल पहले ही रिटायर हो जाना चाहिए था. जब प्रदर्शन ऐसा होगा, तो ऐसी भी आवाजें आएंगी
इनका कहना है कि रोहित आईपीएल को गंभीरता से नहीं ले रहे..यह तो कुछ ज्यादा ही हो गया
मीम मास्टर भी सक्रिय हो चुके हैं. अभी रचनात्मकता का स्तर और भी ऊंचा होने की उम्मीद है