Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants: मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग 2026 के 19वें मुकाबले में जीत के लिए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही हैं. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई के लिए यह मैच जीतना जरूरी होगी. (Live Scorecard)
गुजरात जायंट्स (जीजी) ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 19वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) को जीत के लिए 168 रन का टारगेट दिया है. प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखने के लिए यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है. बीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए.
बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ने पहले विकेट के लिए 2.2 ओवरों में 21 रन की साझेदारी की. बेथ मूनी महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने सोफी डिवाइन के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 48 रन जुटाए. अनुष्का ने 31 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 33 रन की पारी खेली. इस टीम ने 10.1 ओवरों के खेल तक सोफी डिवाइन का विकेट भी गंवा दिया था, जो 21 गेंदों में 3 चौकों के साथ 25 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.
कप्तान एश्ले गार्डनर ने जॉर्जिया वेयरहैम के साथ चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों में 71 रन जुटाए. गार्डनर ने 28 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जिसमें 1 छक्का और 7 चौके शामिल रहे. वहीं, जॉर्जिया 26 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर नाबाद रहीं. विपक्षी खेमे से अमेलिया केर ने 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि शबनीम इस्माइल और नैट साइवर-ब्रंट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.














