मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के आतिशी बल्लेबाज केरोन पोलार्ड के कहने. पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शनिवार खेले गए मुकाबले ( विस्तृत मैच रिपोर्ट) में ंऐसा आतिशी पारी खेली, जो पोलार्ड के प्रशंसकों को आने वाले कई सालों तक याद रहेगी. पहले पोलार्ड ने आतिशी अर्द्धशतक जड़ा कि पिच के पीछे खड़े एमएस धोनी (MS Dhoni) के चेहरे का रंग उड़ गया. और मैच खत्म होते-होते उन्होंने चेन्नई के तमाम प्रशंसकों सहित पूरी टीम के ही होश फाख्ता कर दिए. आईपीएल (IPL 2021) में पोलार्ड के बल्ले की ऐसी पावर लंबे समय बाद देखने को मिली, जब उन्होंने जमीनी से ज्यादा हवाई शॉटों की बारिश की और देखते ही देखते पोलार्ड की आंधी में मुंबई इंडियंस उड़ गए.
पोलार्ड ने छक्कों की बारिश की, तो एकदम से ही आंकड़ेंविदों की किताब के पन्ने भी पलटने भी शुरू हो गए. और ऐसा हुआ जडेजा की पिटाई के बाद और जब आंकड़ेविदों ने देखा कि किस एक गेंदबाज के खिलाफ किस बल्लेबाज ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं, तो पोलार्ड का नाम गेल से भी ऊपर दिखायी पड़ा. चलिए जान लीजिए कि आईपीएल में किस बल्लेबाज ने किस गेंदबाज विशेष के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
बल्लेबाज छक्के गेंदबाज गेंद
पोलार्ड 14 अमित मिश्रा 82
गेल 11 चावला 64
रसेल 10 शमी 31
पोलार्ड 10 जडेजा 48
सुरेश रैना 10 चावला 101
आप देख सकते हैं कि इस रिकॉर्ड में पोलार्ड का नाम न केवल सबसे ऊपर है, बल्कि टॉप पांच बल्लेबाजों में उनका नाम दो बार आया है. अमित मिश्रा के पहले ही छक्के छुड़ाकर पोलार्ड ने सबसे ऊपर अपना नाम लिखा रखा है, तो अब उन्होंने रवींद्र जडेजा को भी अपनी पावर का एहसास करा दिया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम नीलामी में 9.25 करोड़ में बिके थे.