Mehidy Hasan Miraz: ऐसा क्या हुआ कि मेहदी हसन ने अपने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड रिक्शा चालक को दे दिया?

Mehidy Hasan Miraz: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के हीरो रहे बांग्लादेशी ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज ने अपने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के पुरस्कार को एक रिक्शा चालक को दे दिया है. जानें इसके पीछे का कारण.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mehidy Hasan Miraz

Mehidy Hasan Miraz Gives 'Player of the Series' Award to Rickshaw Puller Killed During Protests: मंगलवार (3 सितंबर, 2024) का दिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. नजमुल हुसैन शांतो एंड कंपनी ने बीते कल इतिहास रहते हुए पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया है. मेहमान टीम ने पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम को 10 विकेट से रौंदा. इसके बाद वह आखिरी मुकाबले में भी 6 विकेट से शानदार जीत हासिल करने में कामयाब रहे.

जीत के हीरो ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए मुकाबले के दौरान गेंदबाजी में 1 बार पांच विकेट हॉल लेते हुए कुल 10 सफलता प्राप्त की. वहीं बल्लेबाजी के दौरान दो अर्धशतकों के बदौलत कुल 155 रन बनाए. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया. 

हालांकि, स्टार खिलाड़ी ने सीरीज जीत के अवॉर्ड को खुद न लेकर हाल ही में छात्र विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए एक रिक्शा चालक को दे दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, ''सच में मैं बहुत खुश हूं. यह पहली बार हुआ है जब मैंने विदेश में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार प्राप्त किया है. इसलिए मैं वास्तव में बहुत खुश हूं.''

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए 26 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा, ''8वें क्रम पर बल्लेबाजी करना एक चुनौती भरा कार्य है. इसलिए मैं अपनी साथी बल्लेबाज को बस स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करता हूं. जैसे कि सीरीज के दौरान मुझे मुशी और लिटन के साथ साझेदारी का अवसर मिला.''

मेहदी ने कहा, ''मैं अपने साथियों के साथ बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं. सच में मैं खुश हूं. इसकी वजह जानते हैं, क्योंकि इस पिच पर गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था और मैं 5 विकेट लेने में कामयाब रहा. मेरे लिए यह अच्छा पल है. इंशाअल्लाह अगले सीरीज में भी अच्छा करने की कोशिश करूंगा.''

Advertisement

बांग्लादेश टीम प्रबंधन को श्रेय देते हुए उन्होंने कहा, ''यह पहली बार है जब मैं विदेशी दौरे पर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बना हूं. आप सभी जानते हैं कि हाल के दिनों में हमारे देश में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं. मैं अपने इस अवॉर्ड को उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जो भेदभाव विरोधी छात्र प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए थे. एक रिक्शा चालक घायल हो गया था और बाद में उसकी मृत्यु हो गई. मैं यह पुरस्कार उसे समर्पित करता हूं.''

यह भी पढ़ें- कैप्टन शांतो या शाकिब नहीं, रोहित के लिए ये 3 बांग्लादेशी बने सिरदर्द, पाकिस्तान के सफाए में निभाई थी बड़ी भूमिका

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Voting 2025: NDTV Election Carnival पहुंचा Okhla विधानसभा, जानें Batla House का समीकरण
Topics mentioned in this article