Mayank Yadav: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का संस्करण बहुत ही ज्यादा रोमांचक होने जा रहा है. अभी तक कुछ ही मैच हुए हैं, लेकिन जमकर बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिली है. हाई-स्कोरिंग का रिकॉर्ड टूट चुका है, तो मयंक यादव (Mayank Yadv) पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें टिक गई हैं. करियर के पहले ही मैच में लगभग 156 किमी/घंटा की स्पीड निकालने वाले मंयक यादव का नाम सभी की जुबां पर है. बहुत ही शांत दिखने वाले 21 साल के इस युवा ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद दुनिया के सामने अपने दिल की बात कही.
यह भी पढ़ेंं:
आईपीएल द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो ममें मयंक ने कहा कि पिछले सीजन में मैं चोटिल हो गया था. मुझे उम्मीद थी कि इस साल मैं अपने करियर का आगाज करूंगा. शनिवार को मुझे मौका मिला, तो मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश की. इस लंबे पेसर ने कहा कि गति उनके पास नैसर्गिक रूप से है और वह नियमितता पर ध्यान देते हैं. साथ ही मयंक ने बताया कि कैसे अपने पिता के साथ ब्रेट ली, डेल स्टेन और मिचेल जॉनसन को गेंदबाजी करते देखते हुए उनके भीतर तेज गेंदबाज बनने के प्रति प्यार पैदा हुआ.
मयंक ने कहा कि गति मेरे लिए नैसर्गिक है. मैं कभी भी तेज गेंद फेंकने का दबाव अपने ऊपर नही लेता. इसके बजाय मैं निरंतरता और टीम की मदद करने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करता हूं. उन्होंने कहा कि बचपन के ही दिनों से मैं ब्रेट ली, स्टेन और बाकी गेंदबाजों को टीवी पर बॉलिंग करते देख चुका हूं. मेरे पिता तेज गेंदबाजों को बहुत पसंद करते थे.
मयंक ने कहा कि जब मैं बच्चा था, तो मेरे पिता मुझे मिचेल जॉनसन, डेल स्टेन और मोर्न मॉर्कल के वीडियो दिखाते. जब इनकी गेंद बल्लेबाजों के शरीर या हेलमेट पर लगती थी, तो तस्वीरें मुझे खासी रोमांचित करती थीं. और इससे मैं तेज गेंदबाज बनने के लिए प्रेरित हुआ. युवा पेसर ने यह भी कहा कि जब उन्होंने मैदान पर कदम रखा, तो उन्हें महसूस हुआ कि यह स्टेज उनके लिए है.