Mayank Yadav: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन से जीत के बाद अगर किसी खिलाड़ी के चर्चे वैश्विक स्तर पर हैं, तो वह कोई और नहीं, बल्कि मयंक यादव (Mayank Yadav) हैं, जिनकी तूफानी गति के चर्चे घर-घर, पंडितों और फैंस की जुबां पर हैं. शनिवार के मैच के बाद दुनिया भर के दिग्गज इस युवा 21 साल के पेसर के बारे में बयां जारी कर रहे हैं. अब इंग्लैंड के महान पूर्व दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मयंक की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मयंक ने गति के साथ ही नियमति रूप से पूरे स्पेल के दौरान सधी लंबाई और दिशा का प्रदर्शन करते हुए अपनी योग्यता को बयां किया. यह मयंक का ही स्पेल था, जिसकी बदौलत लखनऊ ने पंजाब पर पलटवार करते हुए उसे तब हार के गर्त में धकेल दिया, जब उसके ओपनरों ने शतकीय साझेदारी निभाई थी.
यह भी पढ़ें:
जानिए कौन हैं भारत की नई पेस सनसनी मयंक यादव, बन सकते हैं भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा
ब्रॉड ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि नैसर्गिक रूप से मयंक यादव के पास गति है, लेकिन युवा गेंदबाज के लिहाज से उनकी लंबाई और दिशा बहुत ही शानदार है. ब्रॉड ने मैदान पर मयंक की परिपक्वता को सराहते हुए कहा कि नैसर्गिक गति के बावजूद मयंक ने अपना पूरा ध्यान सधी हुई गेंदों, सही लंबाई और दिशा पर बनाए रखा. और नतीजा यह रहा कि पंजाब बिना किसी नुकसान के 102 रन से हार पर फिसल गया.
उन्होंने कहा कि कभी-कभी बतौर युवा गेंदबाज भावनाओं के साथ बह जाते हैं और वह ज्यादा से ज्यादा तेज गेंदबाजी की कोशिश करते हैं, लेकिन यह रडार जल्द ही उनकी पहुंच से निकल जाता है. मुझे लगता है कि मयंक का नियंत्रण और दिशा बहुत ही शानदार थी. यह सही है कि जब थोड़ी जगह मिली, तो बैर्यस्टो ने बैकवर्ड प्वाइंट से शानदार शॉट लगाया. लेकिन मयंक ने बाकी बल्लेबाजों को ज्यादा जगह नहीं दी. ब्रॉड ने कहा कि मुझे मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड लेता देखकर खासी खुशी हुई. जब आप किसी तेज गेंदबाज को पुरस्कार मिलते देखते हैं, तो यह मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देता है.
भविष्य की बात करते हुए ब्रॉड ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने स्टीव स्मिथ को पहले से ही मयंक की तूफानी गति को लेकर मैसेज कर दिया है. मैंने उन्हें सुझाव दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए उनकी टीम को भारतीय युवा सनसनी के खिलाफ तैयार हो जाना चाहिए. ब्रॉड ने एक सवाल पर कहा कि आपको बहुत ज्यादा आगे जाने की जरुरत नहीं है, लेकिन मैंने पहले से ही स्टीव स्मिथ को मयंक के बारे में टेक्स्ट कर दिया है. मैंने लिखा, अगर आप ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में इस युवा को देख रहे हैं, तो आपको उनके लिए अभ्यस्त हो जाएं.