"हो सकता है कि यह अपमान था और...", अश्विन के संन्यास को लेकर पिता का बड़ा बयान

Ravichandran Ashwin's father's big statement: अश्विन के अचानक ही संन्यास लेकर भारत लौटने को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं. अब पिता ने बड़ी बात कह दी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का एकदम से संन्यास लेने का मामला तूल पकड़ रहा है
नई दिल्ली:

िदग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का बीच दौरे से ही संन्यास लेकर घर लौटने का मामला कम से कम फैंस की जुबां पर चढ़ा हुआ है. वैसे पंडित भी सवाल कर रहे हैं कि जब दो टेस्ट बाकी बचे थे, तो यह ऑफ स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में रुक सकता था. बहरहाल,अलग-अलग बातें इस मामले को लेकर कही जा रही हैं. वैसे अश्विन के इस तरह से लौटने पर उनके माता-पिता भी बहुत ज्यादा हैरान हैं. अश्विन के वापस लौटने पर आंखों में आंसू लिए इस महान बॉलर के माता-पिता ने भी स्वीकार किया कि उनके बेटे का इस तरह से लौटना बहुत ही हैरान करने वाला था क्योंकि उन्हें भी इस बारे में रत्ती भर भी एहसास नहीं था. वास्तव में अश्विन के पिता ने यहां तक कह दिया कि अचानक से ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के पीछे की वजह "अपमान" हो सकता है. 

एक चैनल से बातचीत में अश्विन के पिता ने कहा, " वास्तव में, मुझे भी इस बारे में आखिरी मिनट में पता चला. मैं नहीं जानता कि अश्विन के जहन में क्या चल रहा था. उसने एकदम ऐलान कर दिया. मैंने भी उसके फैसले को खुशी के साथ स्वीकार किया." उन्होंने कहा, "मुझे संन्यास को लेकर बिल्कुल भी एहसास नहीं था, लेकिन जिस तरह से उसने संन्यास लिया तो इसका एक पहलू यह था कि  मैं खुश था. दूसरा पहलू या था कि मैं खुश नहीं था क्योंकि उसे खेलना जारी रखना चाहिए था."


पिता ने कहा, "खेल से अलग होने का फैसला उसका है. मैं उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता. लेकिन तरह से उसने संन्यास  लिया, उसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. इस बारे में केवल अश्विन जानता है. हो सकता है कि यह अपमान हो". क्या परिवार भावुक पर पिता बोले, "इसमें कोई संदेह नहीं है क्योंकि वह पिछले 14-15 साल से मैदान पर था. अब अचानक से ही हालात बदल गए और इस फैसले ने हमें स्तब्ध कर दिया.हम एकदम हैरान रह गए.हम इसकी उम्मीद भी कर रहे थे कि क्यों अपमान लगातार जारी था. आखिर और कितने ज्यादा दिन वह इसे वहन कर सकता है? संभवत: उसने खुद ही संन्यास का फैसला कर लिया."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर क्या बोले First Time Voter? जरूर सुने
Topics mentioned in this article