ENG vs SA: Matthew Breetzke का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 54 साल के वनडे इतिहास में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

Matthew Breetzke ODI World Record: इंग्लैंड के खिलाफ मैथ्यू ब्रीट्जके का यह शानदार फॉर्म दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए एक बड़ी ताकत बन रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Matthew Breetzke World Record SA vs ENG 2nd ODI
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो सही साबित हुआ.
  • दक्षिण अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज ऐडन मारक्रम और रायन रिकेलटन ने पहले विकेट के लिए 73 रन की मजबूत साझेदारी की.
  • मैथ्यू ब्रीट्जके ने 77 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे, स्ट्राइक रेट 110.39 रहा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Matthew Breetzke ODI World Record: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो दक्षिण अफ्रीका के लिए सही साबित होता हुआ दिखा. दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज ऐडन मारक्रम और रायन रिकेलटन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की और वहीं से अफ्रीका को एक मजबूत शुरूआत मिली जिसे मैथ्यू ब्रीट्जके और ट्रिस्टन स्टब्ब्स ने आगे बढ़ाया. मैथ्यू ब्रीट्जके ने अपनी पारी के दौरान 77 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली जिसमे 7 चौके और 3 छक्के लगाए, इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 110.39 की रही.

मैथ्यू ब्रीट्जके का वनडे वर्ल्ड रिकॉर्ड (Matthew Breetzke World Record)

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रेट्स्के ने वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह वनडे इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने डेब्यू मैच से लेकर लगातार 5 पारियों में पचास या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं. यह उपलब्धि उन्हें वनडे क्रिकेट में सबसे अलग बना देती है, क्योंकि अब तक कोई भी खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत में इतनी सटीक बल्लेबाजी प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है.

Featured Video Of The Day
Bihar-Nepla Flood News: मानसून का 'अक्टूबर' अटैक | GROUND REPORT | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article