जिस खिलाड़ी की वजह से टूटा था वर्ल्ड कप जीतने का सपना, उस दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Martin Guptill has announced retirement from international cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की

Martin Guptill Has Announced Retirement From International Cricket: क्रिकेट के गलियारों से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. संन्यास लेने से पूर्व वह अपनी टीम के लिए खेल के तीनों प्रारूप में शिरकत करने में कामयाब रहे. गप्टिल ने साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से न्यूजीलैंड की टीम में एंट्री ली थी. उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. उनकी सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मौजूदा समय में वह न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. 

गप्टिल की वजह से 2019 में वर्ल्ड कप जितने से चूक गई थी टीम इंडिया 

वर्ल्ड कप 2019 के सेमी फाइनल मुकाबले को कौन भूल सकता है. ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ हुई थी. जहां कीवी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की जरुर खराब शुरुआत हुई, लेकिन निचले क्रम में धोनी (50) और जडेजा (70) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए एक बार मैच का रुख बदल दिया था. मगर गप्टिल के एक सटीक थ्रो से टीम इंडिया जीतती हुई बाजी हार गई. उन्होंने भारत के सबसे बड़े फिनिशर को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था. जिसके बाद ब्लू टीम के हाथ से यह मुकाबला भी निकल गया. 

Advertisement

मार्टिन गप्टिल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें 38 वर्षीय मार्टिन गप्टिल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह न्यूजीलैंड के लिए कुल 367 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 402 पारियों में 13463 रन निकले. गप्टिल के नाम इंटरनेशनल लेवल पर एक दोहरा शतक, 23 शतक और 76 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

मार्टिन गप्टिल के नाम 47 टेस्ट मुकाबलों की 89 पारियों में 29.39 की औसत से 2586, वनडे की 195 पारियों में 41.5 की औसत से 7346 और टी20 की 118 पारियों में 31.81 की औसत से 3531 रन दर्ज है. गप्टिल ने टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक और 17 अर्धशतक, वनडे में एक दोहरा शतक, 18 शतक और 39 अर्धशतक एवं टी20 में दो शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Michael Vaughan: 56 इंच का हुआ माइकल वॉन का सीना, बेटा बन गया इंग्लैंड का कप्तान

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: फंसे हुए मजदूरों में से एक का शव बरामद, Ground जीरो से Report | City Centre
Topics mentioned in this article