2nd Ashes Test, Day 1: मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर का रहा जलवा, आस्ट्रेलिया पहले दिन 2/221

इंग्लैंड की टीम इस विश्वास के साथ उतरी थी पहले मैच में 9 विकेट की हार के बाद उनकी टीम वापसी करेगी लेकिन पहले दिन मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में दिखा

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मैच पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कंट्रोल में दिखा
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने गुरुवार को दूसरे एशेज टेस्ट (Ashes Test) मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पहले दिन मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और डेविड वार्नर (David Warner) दोनों ने 95 रनों की पारी खेली. हालांकि मार्नस लाबुशेन अभी भी 95 रन बनाकर मैदान पर खेल रहे हैं. आज इंग्लैंड की तरफ से दोनों अनुभवी तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड खेल रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा परेशान नहीं कर पाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने 3 और डेविड वॉर्नर ने 95 रनों की पारी खेली. 

इंग्लैंड की टीम इस विश्वास के साथ उतरी थी पहले मैच में 9 विकेट की हार के बाद उनकी टीम वापसी करेगी लेकिन पहले दिन मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में दिखा. मार्नस लाबुशेन ने जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के आक्रमण का डटकर सामना किया. हालांकि आज उनकी 95 रनों की इस पारी में उनको दो बार जीवनदान मिला. 

यह पढे़ं- विराट-गांगुली विवाद पर आया कपिल देव का बयान, बोले- 'ये बात ठीक नहीं'

मैच शुरू होने से पहले सुबह एक चौकाने वाली खबर आई कि उनके कप्तान पैट कमिंस कोविड पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे. इसलिए स्मिथ के हाथों में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान आ गई. ऑस्ट्रेलिया के लिये स्मिथ पिछले तीन टेस्ट में तीसरे कप्तान हैं. दक्षिण अफ्रीका में 2018 में केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़खानी मामले में स्मिथ को कप्तानी गंवाने के साथ दो साल का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा था. टिम पेन ने चार साल पहले एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का मामला प्रकाश में आने के बाद पिछले महीने कप्तानी छोड़ दी थी.

Advertisement

यह भी पढे़ं- अब सौरव गांगुली ने दिया विराट के बयान का सीधा जवाब, बढ़ सकता है बवाल

इंग्लैंड की गेंदबाजी की अगर बात करें तो कोई भी गेंदबाज कोई खास  असर नहीं छोड़ पाया. जेम्स एंडरसन ने 18 ओवर गेंदबाजी की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. स्टुअर्ट ब्रॉड को एक विकेट मिला और एक विकेट बेन स्टोक्स को मिला. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ और लाबुशेन खेल की शुरुआत करेंगे. 

Advertisement

'डेढ़ घंटे की बैठक, आखिर में कहा- आप कप्तान नहीं'

. ​

Featured Video Of The Day
SP MLA Naseem Solanki Viral Audio: सपा विधायक को बीजेपी नेता की धमकी । BJP Leader Dheeraj Chadhha