England vs Oman, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 28वें मुकाबले में 13 जून को ओमान की भिडंत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ हुई. जैसा कि मैच से पूर्व अंदाजा लगाया जा रहा था. मैच के दौरान भी वैसा ही देखने को मिला. अपने से काफी कमजोर ओमान की टीम को इंग्लिश टीम ने 101 गेंद शेष 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी.
मैच के हीरो जरुर अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद रहे. तेज तर्रार गेंदबाज मार्क वुड की भी जितनी सराहना की जाए कम है. उन्होंने इंग्लिश टीम की तरफ से आज के मुकाबले में कुल 3 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 4.00 की इकोनॉमी से महज 12 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए. उनके शिकार कश्यप (09), जीशान मकसूद (01) और अयान खान (01) बने.
मैच के दौरान मार्क वुड ने 2 बड़े खिलाड़ियों का रिकॉर्ड भी तोड़ा और इंग्लैंड के लिए टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले 6वें गेंदबाज बन गए हैं. वुड ने जिन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ा है. वह कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुर्रन और मोईन अली हैं.
सैम कुर्रन ने इंग्लैंड के लिए 2019 से 2023 के बीच 46 मैच खेलते हुए 46 पारियों में 23.65 की औसत से 49 विकेट चटकाए हैं. वहीं मोईन अली को 87 मैच की 69 पारियों में 27.42 की औसत से 49 विकेट हाथ लगी है.
वहीं ओमान के खिलाफ मैच के बाद मार्क वुड के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 विकेट हो गए हैं. 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए 2015 से अबतक 32 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 31 पारियों में 18.42 की औसत से 50 सफलता हाथ लगी है.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम