मार्क बाउचर ने खोला राज, इस कारण एबी डिविलियर्स की नहीं हुई साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) का मानना है कि एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन उनके अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करके टी20 विश्व कप में नहीं खेलने के अपने कारण हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मार्क बाउचर ने खोला राज, इस कारण एबी डिविलियर्स की नहीं हुई साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) का मानना है कि एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन उनके अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करके टी20 विश्व कप में नहीं खेलने के अपने कारण हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को घोषणा की थी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी नहीं करने का फैसला किया है. उनके पूर्व साथी और वर्तमान राष्ट्रीय कोच बाउचर ने डिविलियर्स के फैसले के कारण बताये और कहा कि वह पिछले कुछ समय से टीम संयोजन का हिस्सा रहे किसी खिलाड़ी की जगह नहीं लेना चाहते हैं.

बेटे के साथ हाथ पकड़कर चले हार्दिक पंड्या, देखकर साक्षी और अनुष्का ने यूं किया रिएक्ट

बाउचर ने ‘द सिटीजन' वेबसाइट से कहा, ‘‘एबी (डिविलियर्स) के अपने कारण हैं जिनका मैं सम्मान करता हूं. दुर्भाग्य से वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। मैं दुर्भाग्य से इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वह अब भी टी20 के सर्वश्रेष्ठ न सही लेकिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले कुछ समय से टीम संयोजन का हिस्सा रहे किसी अन्य खिलाड़ी की जगह नहीं लेना चाहते हैं. एक कोच के रूप में मुझे अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को टीम में लाने का प्रयास करना होता है. एबी किसी भी टीम को ऊर्जावान बना सकते हैं लेकिन मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं.

साल 2018 में डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी डिविलियर्स फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपना योगदान लगातार देते आ रहे हैं. हाल ही में आईपीएल में एबी ने शानदार बल्लेबाजी की, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी एबी डिविलियर्स वर्तमान में टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतीन खिलाड़ियों में से एक माने जा रहे हैं.

Advertisement

एशेज ट्रॉफी 2021 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां होगा, पूरी डिटेल्स

डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 47 शतक निकले. बता दें कि आईपीएल 2021 में डिविलियर्स ने 6 पारियों में 51.75 की औसत से 207 रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाका किया था.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
Topics mentioned in this article