Mark Boucher: मार्क बाउचर ने बताया नंबर-4 का परफेक्ट बैटर, नहीं खलेगी इंडिया को विराट कोहली की कमी

Mark Boucher Picks Team Indias Next No. 4 Batter: मार्क बाउचर ने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है जो विराट कोहली के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mark Boucher

Mark Boucher Picks Team India Next No. 4 Batter: रोहित शर्मा के संन्यास के सदमे से फैंस अभी उबर भी नहीं पाए थे कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए सबको चौंका दिया है. रेड बॉल क्रिकेट में 9,000 से अधिक रन बना चुके कोहली के अचानक संन्यास से हर कोई हैरान है. टीम इंडिया की तरफ से नंबर-4 पर शिरकत करते हुए करीब एक दशक तक यहां उनका जलवा रहा. मगर उनके संन्यास के साथ ही एक सुनहरे युग का अंत भी हो चुका है. कोहली के जाने के बाद टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. वह समस्या है नंबर-4 पर अब उनकी जगह लेगा कौन? 

अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब पूर्व दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी मार्क बाउचर ने दिया है. 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने इस जिम्मेदारी के लिए किसी और का नहीं बल्कि केएल राहुल का नाम लिया है. अपने क्रिकेट कौशल और खेल को अच्छी तरह से समझने के लिए मशहूर बाउचर ने राहुल की तकनीकी मजबूती और अनुकूलनशीलता को इस स्थान के लिए परफेक्ट बताया है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'केएल राहुल उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो अब युवा नहीं हैं, लेकिन वे इस भूमिका को अच्छी तरह से निभा सकते हैं. तकनीकी रूप से वे काफी अच्छे हैं. मुझे लगता है कि वे दोनों तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं, जो मेरे हिसाब से नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी को करना आना चाहिए.'

Advertisement

बाउचर ने विस्तार से बातचीत करते हुए कहा चौथे नंबर का बल्लेबाज अक्सर कठिन परिस्थिति में उतरता है. उस दौरान टीम की स्थिति या तो दयनीय होती है या काफी मजबूत. ऐसे में उस खिलाड़ी को रणनीति बदलने में सक्षम होना चाहिए. 

Advertisement

बाउचर ने कहा, 'अगर आप एक या दो विकेट जल्दी खो देते हैं तो उस स्थिति में उस खिलाड़ी के पास मजबूत तकनीक की जरूरत होती है. फिर उसे रन रेट के मामले में तेजी से आगे बढ़ना होता है, जो मुझे लगता है कि वह कर सकते हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के साथ क्या करना चाहते थे डेविड वॉर्नर? संन्यास के बाद बताई दिल की बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
CBSE Topper 2025: 12वीं में निम्फिया ने हासिल किए 99.4 %, ये है सफलता का राज | Topper | CBSC Board
Topics mentioned in this article