"बहुत से लोगों को विराट की यह उपलब्धि हजम नहीं होती", कप्तानी छोड़ने पर शास्त्री ने कहा

पूर्व दिग्गज बोले कि विराट ने 5-6 साल भारत की कप्तानी की और इसमें से पांच साल उनके नेतृ्त्व में भारत नंबर एक टीम रहा. किसी भी कप्तान का ऐसा रिकॉर्ड नहीं रहा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारत के पूर्व कोच रवि शास्ज्ञी
नयी दिल्ली:

SA vs IND: पूर्व कोच और दिग्गज रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट कोहली अगले कुछ और साल के लिए टेस्ट कप्तान बने रह सकते थे. लीजेंड क्रिकेट से जुडे़ शास्त्री ने ओमान में  एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि क्रिकेट समुदाय को कोहली के फैसले का सम्मान करना चाहिए. बता दें कि विराट ने अपनी कप्तानी में भारत को 60 में से 40 में जीत दिलायीं. पूर्व कोच बोले कि क्या विराट टेस्ट में कप्तानी करना जारी रख सकते थे, पर शास्त्री ने कहा निश्चित तौर पर. वह अगले दो साल तक भारत की कप्तानी कर सकते थे क्योंकि अगले दो साल भारत में अपने घर में ज्यादातर सीरीज खेलेगा. इसमें नंबर नौ और दस जैसी टीमें भी आएंगी, लेकिन इस समयावधि में कोहली अपनी कप्तानी में 50-60 जीत दर्ज कर लेते. और यह वह बात है, जिसे बहुत से लोग पचा नहीं पाते. 

यह भी पढ़ें: कोहली को लेकर अख्तर ने दिया बड़ा बयान, कहा- उन्हें कप्तानी छोड़ने के लिए 'मजबूर' किया गया

उन्होंने कहा कि अब विराट का इस्तीफा इतिहास की बात है और हमें उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए. किसी भी दूसरे देश में विराट का यह रिकॉर्ड अविश्वसनीय है. भारत ने उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जीत दर्ज की. हम दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से हारे, लेकिन यहां अभी भी विमर्श जारी है कि उसे कप्तान रहना चाहिए या नहीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का बदल गया शेड्यूल, सिर्फ इन दो स्टेडियम में खेली जाएंगी सीरीज

Advertisement

पूर्व दिग्गज बोले कि विराट ने 5-6 साल भारत की कप्तानी की और इसमें से पांच साल उनके नेतृ्त्व में भारत नंबर एक टीम रहा. किसी भी कप्तान का ऐसा रिकॉर्ड नहीं रहा. यहां दुनिया में उंगली पर गिने जाने लायक चंद ही लोग हैं, जिनका इतना बेहतरीन रिकॉर्ड है. इसलिए जब कोई सबसे सफल कप्तान कप्तानी छोड़ने का फैसला करता है, तो यह उसका निजी फैसला है क्योंकि 40 जीत का रिकॉर्ड असाधारण बात है. शास्त्री बोले कि ऐसे में केवल विराट ही जानते हैं कि वह कप्तानी का कितना लुत्फ उठा रहे हैं. जब धोनी और सचिन ने कप्तानी का लुत्फ नहीं उठाया, तो उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. ऐसा ही 40 जीतें दर्ज करने के बाद शायद विराट के साथ था. वह छह साल नेतृत्व करने के बाद अब खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं. 

Advertisement

VIDEO: 'शून्य' पर आउट होकर विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake Returns: म्यांमार में फिर डगमगाई धरती, मरने वालों का आंकड़ा 1000 पार