Manoj Tiwary Big Statement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एएनआई न्यूज एजेंसी के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, 'भारतीय टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है. यही वजह है कि अबतक वह टूर्नामेंट में अपराजित रही है. टीम इंडिया की रणनीति अच्छी नजर आ रही है. वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है. जिन्होंने अच्छे प्रदर्शन से खुद को साबित किया है. सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका को टीम में जानते हैं और वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'
चक्रवर्ती के प्रदर्शन से ज्यादा प्रसन्न नजर आए मनोज
बातचीत के दौरान मनोज तिवारी, वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित नजर आए. उन्होंने 'मिस्ट्री' स्पिनर की तारीफ करते हुए कहा, 'वरुण चक्रवर्ती को लाया गया न्यूजीलैंड के खिलाफ, पहला मैच था उनका. उनको कुछ ज्यादा अनुभव नहीं था. मगर आते ही उन्होंने पांच विकेट चटकाए. इसके साथ ही पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेविस हेड जो कि टीम इंडिया के लिए बड़े टूर्नामेंट में हमेशा से सिरदर्द रहे हैं. आते ही पहली गेंद पर उनको आउट किया. वह अच्छे लय में नजर आ रहे हैं.'
कौन हैं मनोज तिवारी?
मनोज तिवारी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हैं. उनका जन्म 14 नवंबर साल 1985 में बंगाल के हावड़ा में हुआ था. वह देश के लिए कुल 12 वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से वनडे की 12 पारियों में 26.09 की औसत से 287 रन निकले. वहीं टी20 की एक पारी में वह 15.00 की औसत से कुल 15 रन बनाने में कामयाब रहे.
बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह वनडे की छह पारियों में 30.00 की औसत से पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे. टी20 प्रारूप में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. तिवारी क्रिकेट छोड़ फिलहाल राजनीति में सक्रीय हैं.