Manoj Tiwary Calls Gautam Gambhir Hypocrite: मौजूदा समय में टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के गम को वह अभी भुला भी नहीं पाए हैं कि उनके पूर्व साथी खिलाड़ी मनोज तिवारी ने उनपर एक बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गंभीर ढोंगी हैं. यही नहीं तिवारी के मुताबिक गौतम गंभीर जो बात कहते हैं. वह करते नहीं हैं.
मनोज तिवारी ने कहा, 'गौतम गंभीर पाखंडी हैं. वह जो कहते हैं. वह करते नहीं. कप्तान मुंबई से है. इसके अलावा अभिशेष नायर भी मुंबई से ताल्लुक रखते हैं. रोहित शर्मा को शिकस्त मिलने के बाद सामने कर दिया. टीम में ऐसे गेंदबाजी कोच का क्या फायदा, जो हेड कोच की हर बात में हामी भरे. उनकी हां में हां मिलाए. मोर्ने मोर्कल लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम से आए हैं. उनके अलावा अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में उनके साथ कार्यरत थे. गंभीर अच्छी तरह से जानते हैं कि ये दोनों शख्स कभी भी उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे.'
इतना ही नहीं गंभीर के पूर्व साथी खिलाड़ी ने उनपर क्रेडिट चुराने का भी आरोप लगाया. मनोज तिवारी के मुताबिक गंभीर ने पीआर का एक मजबूत माहौल बना रखा है. जिससे सारी सफलता का क्रेडिट उन्हें प्राप्त हो जाता है.
उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'गौतम गंभीर ने अकेले अपने बलबूते पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत नहीं दिलाया था. हम सबने मिलकर कड़ी मेहनत की थी. जिसके बाद हमें ट्रॉफी उठाने का मौका मिला था. जाक कालिस, सुनील नारायण और मैंने काफी मेहनत की थी, लेकिन जीत का क्रेडिट सिर्फ उनको मिलता है.'
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को जिसने जिताया वर्ल्ड कप 2023, उसका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कट सकता है पत्ता! जानें वजह