Axar Patel: 'कमाल हो गया', अक्षर पटेल को पवेलियन भेजने के लिए बाउंड्री पर जब सुपरमैन बने मानव सुथार, वीडियो हुआ वायरल

Axar Patel; Duleep Trophy: अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 रन की पारी खेली थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Axar Patel in Duleep Trophy

Axar Patel Viral Catch, Duleep Trophy: अक्षर पटेल ने गुरुवार को यहां दलीप ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन भारत सी के खिलाफ दो विकेट चटकाकर खराब शुरुआत के बाद जवाबी 86 रन की पारी खेलकर भारत डी को मैच में वापस ला दिया. भारत सी के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (2/47) और विजयकुमार व्यशांक (3/19) ने मददगार पिच का फायदा उठाते हुए भारत डी की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया, जिससे टीम 48 रन पर छह विकेट खोकर मुश्किल स्थिति में पहुंच गई. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षर ने सतर्कता से शुरुआत की और फिर 118 गेंदों पर 86 रन बनाकर अकेले दम पर भारत डी को 48.3 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट कर दिया.

अक्षर पटेल जब इंडिया डी को मुश्किल पलों से बाहर निकालते हुए 117 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन की पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर पर पहुँचाया लेकिन 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर हवाई शॉट खेलने के चक्कर में मानव सुथार के हांथों बॉउंड्री लाइन पर लपके गए, एक वक्त अक्षर का बल्ला ऐसे आग उगल रहा था जिसे देखकर ऐसा लग रहा था की वो शतकीय पारी तो जरूर खेलेंगे लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और एक खूबसूरत पारी का अंत हो गया 

Advertisement

जवाब में भारत सी ने पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 91 रन बना लिए थे और वह भारत डी से 73 रन पीछे थी. पहले 10 ओवरों में तेज गेंदबाज हर्षित राणा के दोहरे विकेट के बाद, अक्षर ने आर्यन जुयाल (12) और रजत पाटीदार (13) को आउट कर खेल का रुख बदल डाला.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Asaduddin Owaisi ने फाड़ा वक्फ बिल तो गुस्साए JPC अध्यक्ष, बिल पास होने पर क्या बोले नेता?
Topics mentioned in this article