मखाया एंटिनी के बेटे ने शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे को किया आउट, देख फैंस को आई पुराने दिनों की याद, देखें Video

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies tour of South Africa, 2023) इस समय साउथ अफ्रीका (Southj Africa) के दौरे पर है. साउथ अफ्रीके के दौरे पर वेस्टइंडीज टीम 2 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेलेगी. इसके अलावा 3 टी-20 मैचों की भी सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 28 फरवरी से शुरू होने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मखाया एंटिनी के बेटे ने शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे को किया आउट

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies tour of South Africa, 2023) इस समय साउथ अफ्रीका (Southj Africa) के दौरे पर है. साउथ अफ्रीके के दौरे पर वेस्टइंडीज टीम 2 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेलेगी. इसके अलावा 3 टी-20 मैचों की भी सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 28 फरवरी से शुरू होने वाला है. टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीकी Invitation के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. अभ्यास मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज ने 9 विकेट पर 283 रन बनाए. इस अभ्यास मैच के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर फैन्स पुरानी यादों में खो गए, 

दरअसल, अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज की ओर से पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तैगनारायण चन्द्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) खेल रहे थे तो वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से पूर्व गेंदबाज मखाया एंटिनी के बेटे थांडो एंटिनी खेल रहे हैं. 

अभयास मैच के पहले दिन थांडो एंटिनी (Thando Ntini) ने तैगनारायण चन्द्रपॉल को आउट करने में सफलता पाई. यह एक ऐसा मौका था जिसे देखकर फैन्स पुरानी यादों के सागर में गोते लगाने लगे. दरअसल, अपने समय में  मखाया एंटिनी और शिवनारायण चंद्रपॉल एक दूसरे के खिलाफ खेला करते थे. पूर्व गेंदबाज मखाया ने 2001 से 2008 के बीच अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान शिवनारायण चंद्रपॉल को 7 बार आउट करने में कामयाबी पाई थी. अब दोनों के बेटे क्रिकेट के मैदान पर हैं. 

Advertisement

 शिवनारायण चंद्रपॉल  और  मखाया के बीच काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती थी. अब दोनों के बेटों के बीच ऐसी ही प्रतिस्पर्धा देख कर फैन्स गदगद हैं. अभ्यास मैच में चंद्रपॉल के बेटे केवल 1 रन ही बना सके थे. 

Advertisement

एक ओर जहां  Thando Ntini को अभी तक टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तैगनारायण चन्द्रपॉल ने अबतक 4 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. इस दौरान चंद्रपॉल के बेटे ने 1 शतक और एक दोहरा शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब
* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: ठंड से बचने के लिए सरकार ने लोगों के लिए बनाया रैन बसेरा, देखें Ground Report | UP News
Topics mentioned in this article