महमूदुल्लाह ने बदल दिया बांग्लादेश क्रिकेट का इतिहास, छक्कों के लिए अब दुनिया बस इस बल्लेबाज को करेगी याद

Mahmudullah, Most Sixes For Bangladesh In ODI: महमूदुल्लाह ने इतिहास रच दिया है. वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahmudullah

Mahmudullah, Most Sixes For Bangladesh In ODI: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने इतिहास रच दिया है. वह अपनी टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से पूर्व वह तमीम इकबाल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज थे. मगर पिछले मुकाबले में चार छक्के लगाते हुए उन्होंने अब तमीम इकबाल को पछाड़ दिया है और बांग्लादेश के लिए वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

वनडे में महमूदुल्लाह ने लगाए हैं 107 छक्के 

महमूदुल्लाह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 2007 से शिरकत कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपनी टीम के लिए अबतक कुल 238 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 208 पारियों में 107 छक्के निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने 425 चौके लगाए हैं. 

बांग्लादेश के लिए वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 

107 छक्के- महमूदुल्लाह
103 छक्के - तमीम इकबाल
100 छक्के - मुश्फिकुर रहीम
62 छक्के - मशरफे मुर्तजा
54 छक्के - शाकिब अल हसन

महमूदुल्लाह का वनडे करियर 

बात करें महमूदुल्लाह के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए अबतक कुल 238 वनडे मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 208 पारियों में 36.68 की औसत से 5685 रन निकले हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम चार शतक और 32 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 77.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 153 पारियों में 46.46 की औसत से 82 विकेट चटकाए हैं. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन चार रन खर्च कर तीन विकेट है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS, 3rd Test: स्कॉट बोलैंड बाहर, दिग्गज तेज गेंदबाज की हुई वापसी, गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Deportation: अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर आए विमान की अमृतसर में लैंडिंग पर क्यों हो रही सिसायत?
Topics mentioned in this article