'आरसीबी पर मुकदमा होना चाहिए...', बेंगलुरु हादसे को लेकर शॉक्ड में हैं पूर्व विश्व विजेता भारतीय दिग्गज, सरकार से की यह अपील

RCB Victory Parade Stampede: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने बेंगलुरु की घटना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मदन लाल ने सीधे तौर पर माना है कि आरसीबी को इसके लिए जुर्माना लगाया जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Madan Lal on Virat Kohli and RCB

Madan Lal big Statement on RCB Victory Parade Stampede: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा हुआ. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए , इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया. पूर्व भारतीय दिग्गज भी इस घटना को लेकर काफी हैरान और शॉक्ड में हैं. वहीं, 1983 में भारत की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे मदन लाल ने  बेंगलुरु की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

पूर्व दिग्गज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि, "लोग इस घटना को कभी नहीं भूलेंगे या विराट कोहली को भी, जब लोग बाहर मर रहे थे तो अंदर जश्न मनाया जा रहा था. यह यकीनव चौंकाने वाला और निराशाजनक है.  मृतकों के परिवारों को इस दुखद दुर्घटना के लिए आरसीबी और राज्य सरकार पर 100 करोड़ रुपये का मुकदमा करने पर विचार करना चाहिए... बीसीसीआई भी इसकी जिम्मेदारी लेने से बच रही है.."

वहीं, दूसरी ओर आरसीबी की ओर से इस  घटना को लेकर बयान आया है. आरसीबी के आधिकारिक बयान में कहा गया, "आज दोपहर टीम के आगमन की प्रत्याशा में बेंगलुरु में लोगों की भीड़ के बारे में मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से हम बहुत दुखी हैं. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है."

बता दें कि टीम की एक झलक पाने के लिये स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं रख सकी.  इसके लिये हल्का बलप्रयोग भी करना पड़ा. ये प्रशंसक स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश में प्रवेश द्वार के बाहर ही भगदड़ का शिकार हो गए. दूसरी ओर BCCI ने कहा कि आरसीबी (RCB) की आईपीएल (IPL) जीत के जश्न की बेहतर योजना बनाई जानी चाहिये थी.  बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से कहा ,‘‘ इस स्तर के जीत के जश्न के आयोजन के लिये पर्याप्त एहतियात बरती जानी चाहिये थे और सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखना था. कहीं न कहीं तो कोई चूक हुई है .''

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार का M फैक्टर, किसके साथ मुस्लिम वोटर? | Nitish Kumar | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article