पुर्तगाल के लिस्बन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से रोमी किंग की कंपनी पर फायरिंग की घटना हुई थी. फायरिंग की जिम्मेदारी अमेरिका में रहने वाले मोस्ट वांटेड रणदीप मलिक ने सोशल मीडिया पर ली थी. रोमी किंग ने बताया कि 2013 से पुर्तगाल में है और पिछले समय से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं.