IPL 2025 LSG vs MI: लखनऊ ने इंडियंस को 12 रन से दी मात, बेकार गया हार्दिक का पंजा

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, IPL 2025: इस हार के साथ ही मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या का जड़ा 'पंजा' भी बेकार चला गया. लखनऊ की यह चौथे मैच में दूसरी जीत रही और वह अब प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
LSG vs MI, IPL 2025 : नजदीकी मुकाबले में लखनऊ जीतने में सफल रहा

LSG vs MI: IPL 2025: आईपीएल में शुक्रवार को घरेलू टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने नजदीकी मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया.जीत के लिए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही और उसके दोनों ही ओपनर विल जैक्स (5) और रियान रिकल्टन (10) 17 रन बनने तक ही पवेलियन लौट गए. यहां से युवा नमन  धीर (46 रन, 24 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (67 रन, 43 गेंद, 9 चौके, 1 छक्के) मिलकर टीम को पटरी पर लेकर आए, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद यह किसी को भी समझ में नहीं आया कि खासतौर पर तिलक वर्मा (25 रन, 23 गेंद, 2 चौके) ने इतनी धीमी बल्लेबाजी क्यों की, क्यों आखिरी में सूर्यकुमार धीमे पड़ गए और क्यों कप्तान हार्दिक पंड्या (28 रन, 16 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने देर से बड़े शॉट खेलने शुरू किए. नतीजन मुंबई इंडियंस कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 रन ही बना सके और टीम जीत से 13 रन दूर रन गई. इस हार के साथ ही मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या का जड़ा 'पंजा' भी बेकार चला गया. लखनऊ की यह चौथे मैच में दूसरी जीत रही और वह अब प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर आ गया है.

(Scorecard)

पहली पाली में मुंबई से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद लखनऊ के बल्लेबाजों ने घरेलू पिच पर पहले बैटिंग करते हुए उम्दा प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत ेक लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा है.घरेलू मैदान पर लखनऊ को ओपनरों ने मुंबई के बॉलरों को चौंकाते हुए पहले विकेट के लिए तेज 76 रन जोड़े.  मिचेल मार्श (60 रन, 30 गेंद, 9 चौके, 2 छ्क्के) ने फिर से दम दिखाया, तो दूसरे छोर पर एडेन मार्करम (53) ने भी बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, निकोलस पूरन (12) नाकाम हए, तो कप्तान ऋषभ पंत (2) फिर से सस्ते में लौट गए, लेकिन यहांसे आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर (27) ने छोटी, लेकिन बहुत ही उपयोगी पारियां खेलीं, तो लखनऊ सुपर जॉयंट्स कोटे के ओवरों में 8 विकेट पर 203 का आंकड़ा छूने में सफल रहा. आखिरी के ओवरों में लखनऊ के बल्लेबाजों पर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या का कहर टूटा. हार्दिक ने कोटे में 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए. और इससे लखनऊ दिख रहे करीब 225 के स्कोर को छूने से खासा पीछे रह गया.   पिछले तीन मैचों में नाकाम रहे रोहित नेट प्रैक्टिस में चोटिल होने के बाद इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं: 

मुंबई इंडियंस:  1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. विल जैक्स 3. रियान रिकलटन 4. सूर्यकुमार यादव 5. नमन धीर 6. राज बावा 7. मिचेल सैंटनर 8. ट्रेंट बोल्ट 9. अश्विनी कुमार 10. दीपक चाहर 11. विग्नेश पुथुर

Advertisement

लखनऊ सुपर जॉयंट्स: 1. ऋषभ पंत (कप्तान) 2. एडेन मार्करम 3. मिचेल मार्स 4. निकोलस पूरन  5. आयुष बडोनी 6. डेविड मिलर 6. अब्दुल समाद 8. शार्दूल ठाकुर 9. दिग्वेश सिंह राठी 10. आकाश दीप 11. आवेश खान 

Advertisement

IPL 2025 LIVE Updates: LSG vs MI LIVE Score, Straight from Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow



Featured Video Of The Day
NIA Interrogation में Tahawwur Rana खोलेगा राज! कितना मुश्किल सच उगलवाना ? | Extradition
Topics mentioned in this article