कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर और मार्कस का खाता खुल जाएगा| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

मार्कस स्टोइनिस अगले बल्लेबाज़ होंगे...

14.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चौथा झटका यहाँ पर लखनऊ की टीम को लगता हुआ!!! आंद्रे रसेल के हाथ लगी दूसरी विकेट| क्रुणाल पंड्या 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गेंद धीमी बल्ले पर आई थी जिसके कारण शॉट में ताक़त नहीं झोंक सके बल्लेबाज़| हवा में गई गेंद डीप पॉइंट पर फील्डर एरोन फिंच मौजूद जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 122/4 लखनऊ|

14.4 ओवर (2 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़| ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग थी जहाँ से फील्डर का थ्रो कीपर तक आया| बेल्स जब उड़ाई गई तब बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर घुस चुके थे|

14.3 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से दो रन मिल गए|

14.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|

14.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| मिड विकेट की दिशा में खेला और रन लिया|

13.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और कीपर के ऊपर से थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

13.5 ओवर (4 रन) चौका!!! क्रुणाल पंड्या के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स बाउंड्री की ओर कट किया और बाउंड्री मिल गया|

13.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

13.3 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिला|

13.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

13.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

दूसरे टाइम आउट का समय| ढाई मिनट के ब्रेक में अब दोनों टीमें अपनी अपनी रणनीतियां बनाती हुई नज़र आएँगी| 42 गेंद बची है जिसपर कम से कम 80 रन बनाने को देखेगी लखनऊ की टीम| मार्कस स्टोइनिस पर एक बड़ी जिम्मेदरी होगी|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 110/3 लखनऊ|

12.5 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ खाता खोल लिया| पैड्स की गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| गैप से दो बटोर लिया|

अगले बल्लेबाज़ आयुष बदोनी...

12.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा झटका लखनऊ की टीम को यहाँ पर लगता हुआ!! आंद्रे रसेल के हाथ लगी पहली विकेट| दीपक हूडा 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| गेंद उछाल और गति के साथ बल्लेबाज़ के शरीर की ओर आई| बल्लेबाज़ ने बल्ला चलाया लेकिन गेंद बीच बल्ले पर नहीं आई और अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर मिड विकेट की ओर हवा में गई| फील्डर श्रेयस अय्यर गेंद के नीचे आए और कैच पकड़ने में कामयाब हुए| 107/3 लखनऊ|

12.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगकर एक रन बटोरा|

12.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट लगाकर एक रन लिया|

12.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

11.6 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया| एक रन मिल गया|

11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

11.4 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

11.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां रन नहीं मिल सका|

11.2 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में अर्जित हो गया|

11.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की तरफ गेंद को पुश करते हुए सिंगल निकाला|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ लखनऊ की टीम का 100 एन पूरा हुआ!!! कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

10.5 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

10.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! दीपक हूडा के बल्ले से आती हुई एक और बड़ी हिट!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|

10.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Omar Abdullah Vs Mehbooba Mufti: Indus Waters Treaty पर भिड़ गए महबूबा और उमर? | Operation Sindoor