LSG vs Delhi 15th Match Preview: आईपीएल 2022 (IPL 2022)के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई) Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) में होना है. लखनऊ को अपने तीन मैच में 2 में जीत और 1 में हार नसीब हुई है, तो वहीं दिल्ली को 2 मैच में 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के लिए अच्छी बात ये है कि डेविड वॉर्नर टीम में जुड़ गए हैं. जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ हुआ होगा. टीम की बल्लेबाजी अबतक टूर्नामेंट में असर नहीं दिखा पाई है. ऐसे में वॉर्नर के टीम में जुड़ने से दिल्ली को फायदा होगा. दूसरी ओर लखनऊ की टीम के बल्लेबाज अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. गेंदबाज भी लखनऊ के फॉर्म में हैं, जिससे दिल्ली के लिए लखनऊ से पार पाना आसान नहीं होगा. IPL: उम्र फ्रॉड में बैन की सजा काटने के बाद कश्मीरी गेंदबाज को मिला मौका, पहले ही ओवर से मचाई सनसनी- Video
हेड टू हेड
लखनऊ पहली बार आईपीएल खेल रही है ऐसे में दिल्ली के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ का यह पहला मैच होगा. यानि आज पहली बार दोनों टीमें आईपीएल में एक दूसरे के सामने उतरेगी.
पिच रिपोर्ट:
दोनों टीमों के बीच यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैदान पर ओस की भूमिका भी अहम रहती है. अबतक इस सीजन में इस मैदान पर 4 मैच खेले गए हैं जिसमें 2 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 2 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता बनी है. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि किस टीम को फायदा मिलेगा. लेकिन मैदान पर रात में ओस ज्यादा गिरती है ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. 'BABY AB' ने डेब्यू मैच में दिखाई AB की झलक, मिस्ट्री बॉलर को जड़ा 'No Look Six', गेंदबाज देखने लगा आसमान- Video
लाइव टेलीकास्ट:
मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन डिज्नी + हॉटस्टार ऐप पर होगा.
मैच में एक्स फैक्टर:
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबकी नजर डेविड वॉर्नर पर रहेगी. वॉर्नर इस सीजन में पहला आईपीएल मैच खेल सकते हैं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ का जलवा अबतक देखने को नहीं मिला है. ऐसे में आज पंत चाहेंगे कि शॉ अपना जलवा दिखाएं. इसके अलावा खुद पंत बेहतरीन खेल दिखाना चाहेंगे. ऋषभ पंत ने हालांकि पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव पर रहेगी नजर. कमिंस ने तूफानी पारी खेल लूट लिया दिल तो रसेल की खुशी का ठिकाना न रहा, करने लगे 'Monkey dance' - Video
लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल पर सबकी नजर रहेगी. पिछले मैच में राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. इसके अलावा क्रुणाल पंड्या और जेसन होल्डर टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इविन लुईस और दीपक हूडा टीम के लिए काफी अहम है.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
लखनऊ सुपरजायंट्स संभावित XI
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय/दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान