LSG vs CSK IPL 2025 : भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मैच में सोमवार को आखिरकरा चेन्नई ने हार का सिलसिला तोड़ते हुए घरेलू लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ से जीत के लिए मिले 167 रनों का पीछा करते हुए करियर का पहला मैच खेले शेख रशीद (27) ने रचिन रवींद्र (37) के साथ मिलकर पांच ओवरों में ही 52 रन जोड़कर जीत का बढ़िया आधार रखा. इनके आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी (9) और रवींद्र जडेजा (7) दहाई का आकंड़ा भी नहीं छू सके, लेकिन यहां से एक छोर पर नाबाद रहने वाले शिवम दुबे (43 रन, 37 गेंद, 1 चौका) ने बढ़िया मनोदशा का परिचय देते हुए सिंगल्स-डबल्स पर ही ज्यादा जोर दिया, तो पूर्व कप्तान धोनी (नाबाद 26 रन, 11 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने उनका दूसरे छोर पर बढ़िया साथ दिया, तो चेन्नई ने तीन गेंद और 5 विकेट बाकी रहते जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. पहली पाली में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. और लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे. (SCORECARD)
LSG vs CSK, IPL 2025: चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया, मैच जिताकर लौटे धोनी
Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: लंबे समय बाद धोनी ने चाहने वालों को खुश किया. और उन्होंने 11 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के से बिना आउट हुए 26 रन बनाए.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
LSG vs CSK: शिवम दुबे ने नाबाद 43 रनों की बहुत ही बढ़िया पारी खेली
Featured Video Of The Day
Garudasana | तनाव-चिंता से है परेशान? मांसपेशियों में है जकड़न? तो करें ये आसन | Yoga | Health
Topics mentioned in this article