इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शनिवार को जिसने भी राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (RR vs LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान की बैटिंग के दौरान शुरुआती ओवर देखे, उनका दिल बाग-बाग हो गया. किसी को भी एक बार को बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ कि सिर्फ 14 साल का 'बच्चा' वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) मेगा टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में बड़े-बड़े बॉलरों का ऐसा हाल करेगा. अपनी खेली पहली ही गेंद पर कवर के ऊपर से शार्दूल पर ऐसा छक्का जड़ा, जो हमेशा करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों की यादों में समा गया. और बात यहीं ही खत्म नहीं हुई. इसके बाद बाद भी वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने 20 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों से बेहतरीन 34 रन बनाए कि मानो पूरा क्रिकेट जगत वैभव के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गया. और सोशल मीडिया तो वैभव का दीवाना हो गया. इसका प्रमाण सोशल मीडिया में कमेंटों में साफ देखा जा सकता है. आईपीएल की पहली ही गेंद..और पूरी दुनिया को दिखा दिया ट्रेलर...आईपीएल गजब है, यह टैलेंट गजब है!
देखो कि आकाश चोपड़ा ने इस छोरे के लिए क्या लिखा है...
आउट होने के बाद वैभव खासे दुखी दिखाई पड़े, लेकिन अपने पहले ही मैच से उन्होंने दुनिया भर के फैंस और दिग्गजों के दिल जीत लिए
आउट होने के बाद वैभव दुखी दिखाई पड़े, तो सोशल मीडिया ने उन्हें सांत्वना दी
क्या किसी ने कभी सपने में भी सोचा था कि 14 साल का कोई किशोर आईपीएल में करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ेगा
वैभव ने पिछली पीढ़ी के सभी लोगों को को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वह 14 साल ी उम्र में क्या कर रहे थे