LSG vs PBKS: लो जी! विश्व कप से पहले मिल गया एक और फिनिशर, क्रुणाल पांड्या पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

Krunal Pandya: क्रुणाल पांड्या की ही पारी थी, जिससे लखनऊ की टीम 199 रनों तक पहुंचने में सफल रही. और इससे अब उनकी तुलना भी फैंस हार्दिक से कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर (IPL 2024) में अभी कुछ ही मैच हुए हैं, लेकिन एक बात साफ है. और वह यह है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की बॉडी लैंग्वेज में बहुत ही ज्यादा अंतर दिख रहा है. हार्दिक असहज, बेचैन और अलग ही रवैया धारण करते दिखे हैं, तो क्रुणाल शनिवार को पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के खिलाफ पिछले सीजन की तुलना में बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय, सहज और आश्वस्त दिखे. और यह पांड्या (नाबाद 43 रन, 22 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) का ही असर था कि लखनऊ की टीम उम्मीद से कहीं बेहतर 199 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.

इससे इतर क्रुणाल पांड्या ने जो शॉट खेले, उसके महान ब्रॉयन लारा ने भी तारीफ की. लारा ने ब्रेक के दौरान क्रुणाल से बातचीत में क्रुणाल के कवर ड्राइव की तारीफ की. जमीनी शॉट के अलावा क्रुणाल ने जो दो छक्के जड़े, उस पर सोशल मीडिया एकदम फिदा हो गया. पांड्या की तारीफ में एक बड़ा कमेंट यह रहा कि भारत को विश्व कप से पहले एक और फिनिशर मिल गया है. ऐसे मीम्स भी बन रहे हैं

Advertisement

अब यह भी तुलना होगी ही होगी, हार्दिक पर दबाव हो चला है

लखनऊ ने तो क्रुणाल को फिनिशर मान लिया है

देखिए कैसा समय आ गया है. एक ही पारी बहुत कुछ बदल देती है

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या इजरायल आज ज्यादा असुरक्षित है? NDTV वर्ल्ड समिट में इजरायल के राजदूत ने क्या कहा?