LSG vs PBKS: पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद भी इन खिलाड़ियों से नाखुश हैं राहुल, जानें वजह

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स पर 20 रन से जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया लेकिन अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नाखुशी जताई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एलएसजी के कप्तान केएल राहुल
मुंबई:

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स पर 20 रन से जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया लेकिन अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नाखुशी जताई. इस मैच में तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही अतिरिक्त उछाल का पूरा फायदा उठाया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 153 रन बनाये लेकिन उसके गेंदबाजों ने पंजाब को आठ विकेट पर 133 रन पर ही रोक दिया. राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. हमारे बल्लेबाजी क्रम में अनुभव है और हमें इसका फ़ायदा उठाना चाहिए था. पिच बल्लेबाजी के लिये मुश्किल थी, लेकिन हमें 160 से अधिक रन बनाने चाहिए थे.''

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारे गेंदबाजों ने काफ़ी अच्छी गेंदबाजी की. क्रुणाल (पंड्या) ने इस पूरे आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया है. उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और अहम मौकों पर विकेट लिये. इसके अलावा तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे हमारी टीम को फायदा हुआ.'' राहुल ने कहा, ‘‘हमें किसी भी मैच में परिस्थितियों को अच्छे तरीके से समझने की आवश्यकता है. हमें पता होना चाहिए कि हमें कब क्या करना है.''

गजब! बेयरस्टो ने स्टेडियम के दूसरे छोर से स्टंप पर साधा निशाना, बल्लेबाज आउट, देखें Video

पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन उनके बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. नयी गेंद से अच्छी उछाल मिल रही थी लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी आसान थी.''उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह लक्ष्य हासिल करना चाहिए था. हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया.''

Advertisement

मैन ऑफ द मैच पंड्या ने कहा, ‘‘पिछले सात-आठ महीने से मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा था, जिसका मुझे फायदा मिल रहा है. राहुल संघवी ने इस दौरान मेरी काफ़ी मदद की. बल्लेबाजी में मैं कुछ ख़ास नहीं कर पा रहा हूं. उम्मीद है आगे मैं बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा.''

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India