LSG vs MI: चार मैचों के बाद लखनऊ को बहुत ही महंगा पड़ा है ऋषभ पंत का एक-एक रन, जानें फिलहाल क्या है कीमत

Rishabh Pant: ऋषभ पंत शुरुआती चार मैचों की 3 पारियों में दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं. और अभी तक उनका एक-एक रन फ्रेंचाइजी को बहुत ही महंगा पड़ा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: ऋषभ पंत को लेकर पंडितों और फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा है
नई दिल्ली:

Rishabh Pant: ऐसा लगता है कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ज़हन में नीलामी की रकम घर कर गई है! शुरुआती मैचों में उनकी बैटिंग को एक बार छोड़ दें, तो पिच पर वह जितने भी समय रहे, उनकी बॉडी लैंग्वेज बहुत ही ज्यादा खराब रही. ऋषभ पंत की शारीरिक भाषा पहले कभी भी ऐसी नहीं देखी  गई. और ज्यादातर पंडितों और फैंस के बीच चर्चा है कि नीलामी में मिली 27 करोड़ की भारी-भरकम के दबाव ने कहीं न कहीं उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया. शुक्रवार को इंडियंस के खिलाफ सिर्फ दो ही रन बना सके और इससे भी ज्यादा चर्चा उनके आउट होने के तरीके को लेकर रही क्योंकि पहले यदा-कदा ही ऋषभ को इस तरह आउट होते देखा गया है. बहरहाल, चार मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के मालिकों को पंत का एक रन करीब डेढ़ करोड़ रुपये का पड़ा है.

यह भी पढ़े:

'स्टुपिड...स्टुपिट...स्टुपिड..' सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत पर फिर छेड़ा राग, पूर्व दिग्गज बोले कि...

यह तो एकदम हद ही हो गई!

बहुत ही ज्यादा हैरानी की बात है कि  पंत जैसा बल्लेबाज भारतीय पिचों पर शुरुआती चार मैचों में एकदम भीगी बिल्ली बन गया. पंत ने दिल्ली के खिाफ 0, हैदराबाद के खिलाफ 15, पंजाब के खिलाफ 2 और मुंबई के खिलाफ घरेलू मैदान पर शुक्रवार को सिर्फ 2 ही रन बनाए. और चार मैचों में उनका औसत 4.75 पर सिमट गया है, जो फैंस और पंडितों के बीच मजाक का विषय बन गया है, लेकिन लखनऊ को बहुत ही मोटी चपत लगा दी है.

चार मैचों के बाद इतना पड़ी एक रन की कीमत

कुल मिलाकर पंत ने लखनऊ के लिए शुरुआती चार मैचों की इतनी ही पारियों में 19 रन बनाए हैं. और इस तरह इस स्टेज तक फ्रेंचाइजी को पंत का एक रन करीब 1 करोड़ 42 लाख रुपये (1,42,10,526 Rs) का पड़ा है. साफ है कि ऋषभ इस मोड़ पर  बुरी तरह फंसे हुए हैं. और यह देखना होगा कि अगले मैचों में यह लेफ्टी बल्लेबाज इस दबाव की काट कैसे निकलता है. और आगे उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV News Desk Dinbhar: तमिलनाडु में BJP का बड़ा दांव, AIADMK से गठबंधन: नयनार को बनाया अध्यक्ष