LSG vs MI: मिचेल मार्श ने रचा इतिहास, कारनामा करने वाले 17 साल में पहले बल्लेबाज

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: मार्श ने मार्करम के साथ मिलकर जो लखनऊ को जो आतिसी 76 रन की शुरुआत दी, वह लखनऊ के 203 के स्कोर का आधार बन गई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Premier League 2025: मार्श ने तूफानी पारी से लखनऊ को बड़ा स्कोर दिला दिया
नई दिल्ली:

Mitchell creates history: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेले गए मुकाबले में घरेलू टीम अगर पहले बैटिंग करते हुए कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 203 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही, तो इसमें कंगारू ओपनर मिचेल मार्श (60 रन, 31 गेंद, 9 चौके 2 छक्के) का बड़ा योगदान रहा. मार्श ने साथी ओपनर मार्कराम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े, तो उन्होंने बहुत ही पावरफुल रिकॉर्ड बना दिया. मार्श  पिछले 17 सालों में पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवरों में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. मार्श ने 36 में से 30 गेंदों का सामना किया. 

यह भी पढ़ें:

LSG vs MI: चार मैचों के बाद लखनऊ को बहुत ही महंगा पड़ा है ऋषभ पंत का एक-एक रन, जानें फिलहाल क्या है कीमत

मार्श की तूफानी फॉर्म

इस सीजन में मार्श बहुत ही तूफानी फॉर्म में दिखाई पड रहे हैं. और यह इस सीजन की उनका तीसरा अर्द्धशतक है.अभी तक मार्शमेगा इवेंट में 72 (36), 52 (31) , 0 (1) और 60 (31) का स्कोर बना चुके हैं. और रनों की जैसी बसात उनके बल्ले से हो रही है, उससे साफ है कि बचे हुए मैचों में मार्श का बल्ला इसी तरह बॉलरों पर कहर बनकर टूटेगा. 

Advertisement

मार्श के तूफान से मिला मजबूत स्कोर

पहली पाली में मुंबई से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद लखनऊ के बल्लेबाजों ने घरेलू पिच पर पहले बैटिंग करते हुए उम्दा प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत ेक लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा है.घरेलू मैदान पर लखनऊ को ओपनरों ने मुंबई के बॉलरों को चौंकाते हुए पहले विकेट के लिए तेज 76 रन जोड़े.  मिचेल मार्श (60 रन, 30 गेंद, 9 चौके, 2 छ्क्के) ने फिर से दम दिखाया, तो दूसरे छोर पर एडेन मार्करम (53) ने भी बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, निकोलस पूरन (12) नाकाम हए, तो कप्तान ऋषभ पंत (2) फिर से सस्ते में लौट गए, लेकिन यहांसे आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर (27) ने छोटी, लेकिन बहुत ही उपयोगी पारियां खेलीं, तो लखनऊ सुपर जॉयंट्स कोटे के ओवरों में 8 विकेट पर 203 का आंकड़ा छूने में सफल रहा. आखिरी के ओवरों में लखनऊ के बल्लेबाजों पर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या का कहर टूटा. हार्दिक ने कोटे में 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए. और इससे लखनऊ दिख रहे करीब 225 के स्कोर को छूने से खासा पीछे रह गया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengal Politics: TMC में मची महाभारत पर क्या ममता बनर्जी की नसीहत उनके सांसद मानेंगे?
Topics mentioned in this article