आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 57वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7.30 बजे से पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी तो दोनों टीमों की ही मंशा होगी कि वह एक दूसरे को शिकस्त देकर प्लेऑफ मुकाबले के लिए अपनी जगह पूरी तरह से सुनिश्चित करें.
बात करें मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दोनों ही टीमों ने अबतक क्रमशः 11-11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दोनों टीमों को आठ-आठ मुकाबलों में विजयश्री प्राप्त हुई है, जबकि तीन-तीन मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. लखनऊ की टीम अपने 11 मुकाबलों के बाद 16 अंक (+0.703) लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर स्थित है. वहीं गुजरात की टीम थोड़ी रन औसत खराब होने की वजह से 16 अंकों (+0.120) के साथ दूसरे स्थान पर स्थित है. आज के मुकाबले में जो टीम बाजी मारेगी उसका पहले स्थान पर कब्जा रहेगा.
IPL 2022 Points Table Update: केकेआर की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस हेड-टू हेड रिकॉर्ड:
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अबतक एक मुकाबला खेला गया है. इस दौरान गुजरात की टीम ने पांच विकेट से बाजी मारी थी. दरअसल इसी सीजन में बीते माह 28 मार्च को दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हुई थी. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने गुजरात के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे गुजरात की टीम ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया था. टीम के लिए राहुल तेवतिया ने निचले क्रम में महज 24 गेंद में 40 रनों की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
दोनों टीमों के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X फैक्टर':
मौजूदा सीजन के लिए दोनों ही खेमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. लखनऊ की टीम में जहां क्विंटन डी कॉक, कैप्टन केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं गुजरात की टीम में शुभमन गिल, कैप्टन हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे जुझारू खिलाड़ी हैं, जो हारी हुई बाजी को जीतने का माद्दा रखते हैं.
अंपायर ने कंफ्यूजन में दे दिया आउट, रोहित शर्मा चौंके और टीम के मालिक का भी हुआ ऐसा हाल- Video
पिच रिपोर्ट:
दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही है. एमसीए स्टेडियम में अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को आठ मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. एमसीए स्टेडियम में अबतक शबनम का ज्यादा प्रभाव नहीं देखा गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुश्मंता चामीरा, मोहसिन खान, आवेश खान और रवि बिश्नोई .
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान और लॉकी फर्ग्यूसन.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe