LSG vs DC: 'स्टुपिड..स्टुपिड...', फैंस पंत पर बुरी तरह भड़के, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

Rishabh Pant: ऋषभ पंत से करोड़ों फैंस बहुत ही ज्यादा उम्मीदें कर रहे थे, लेकिन उनके अभियान के आगाज की हवा निकल गई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
DC vs LSG, 4th Match: लखनऊ के कप्तान का बतौर बल्लेबाज खराब आगाज हुआ
नई दिल्ली:

Social Media blasted at pant very badly: जब रकम आप इतनी मोटी पाएं और हाल कुछ ऐसा हो, तो फिर फैंस, आलोचक और दर्शक आपको कहां छोड़ने वाले हैं. कुछ ऐसा ही लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG vs DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का हुआ. फ्रेंचाइजी से 27.75 करोड़ रुपये फीस पाने वाले ऋषभ पंत से करोड़ों फैंस धमाकेदार पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन लेफ्टी बल्लेबाज काफी ज्यादा ओवर बचे होने के बावजूद सिर्फ छह गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए. फिर भला सोशल मीडिया पंत तो क्या किसी को भी भला कहां छोड़ने वाला था. फैस ने ऋषभ पंत की जमकर खिंचाई की. और जमकर खरी-खोटी सुनाई. आप एक बार कमेंट पर नजर दौड़ा लें इसमें दो राय नहीं है...फैंस भला यह मौका कहां छोड़ेंगे. तार इसके बहुत ही लंबे हैं, जो पिछले साल से जुड़े हैं

नहीं छोड़ेंगे भाई...फैंस नहीं छोड़ेंगे...अभी से ही विकेटकीपरों के बीच रेस शुरू हो गई है

ये तो भाई अब सुनना ही पड़ेगा...बस जरा सा मौका मिले, फैंस तैयार बैठे हैं

Advertisement

ऐसी सोच आना तो स्वाभाविक है

यह तस्वीर अपने आप में बहुत कुछ कहती है

जाहिर है कि जब ऐसा हाल होगा, को इशान किशन के चाहने वालों का तो खून खोलेगा ही खोलेगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Delhi BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने कसा तंज | NDTV Yuva Conclave