Social Media blasted at pant very badly: जब रकम आप इतनी मोटी पाएं और हाल कुछ ऐसा हो, तो फिर फैंस, आलोचक और दर्शक आपको कहां छोड़ने वाले हैं. कुछ ऐसा ही लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG vs DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का हुआ. फ्रेंचाइजी से 27.75 करोड़ रुपये फीस पाने वाले ऋषभ पंत से करोड़ों फैंस धमाकेदार पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन लेफ्टी बल्लेबाज काफी ज्यादा ओवर बचे होने के बावजूद सिर्फ छह गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए. फिर भला सोशल मीडिया पंत तो क्या किसी को भी भला कहां छोड़ने वाला था. फैस ने ऋषभ पंत की जमकर खिंचाई की. और जमकर खरी-खोटी सुनाई. आप एक बार कमेंट पर नजर दौड़ा लें इसमें दो राय नहीं है...फैंस भला यह मौका कहां छोड़ेंगे. तार इसके बहुत ही लंबे हैं, जो पिछले साल से जुड़े हैं
नहीं छोड़ेंगे भाई...फैंस नहीं छोड़ेंगे...अभी से ही विकेटकीपरों के बीच रेस शुरू हो गई है
ये तो भाई अब सुनना ही पड़ेगा...बस जरा सा मौका मिले, फैंस तैयार बैठे हैं
ऐसी सोच आना तो स्वाभाविक है
यह तस्वीर अपने आप में बहुत कुछ कहती है
जाहिर है कि जब ऐसा हाल होगा, को इशान किशन के चाहने वालों का तो खून खोलेगा ही खोलेगा