पृथ्वी शॉ जब चलते हैं, तो अलग ही दिखते हैं. हालांकि, इस संस्करण में थोड़े गोलू-मोलू दिखायी पड़ रहे हैं, लेकिन उनके बल्ले को वह मिल गया है, जो पिछले मैचों में नहीं ही मिल सकाथा. अच्छी बात यह रही कि उनके बल्ले पर लगा जंग जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीसरे ही मैच में छूट गया. और वह भी ऐसी पिच पर जिस पर शुरुआत में बैटिंग करना आसान नहीं था क्योंकि गेंद काफी रुक कर आ रही थी. पिच में बाउंस भी था, लेकिन एक बार पृथ्वी को लय मिली, तो फिर 34 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों से 61 रन पर जाकर ही खत्म हुयी. स्ट्राइक -रेट 179.41 का रहा, तो दिग्जों ने भी बखूबी सराहा. इस बात के लिए कि एक मुश्किल पिच पर पृथ्वी ने रन बरसाए.
यह भी पढ़ें: उन 4 गेंदों के बारे में आज नहीं सोचना चाहेंगे डेविड वॉर्नर, रवि बिश्नोई से उनका '36 का आंकड़ा'
पूर्व सीमर वेंकटेश प्रसाद ने पृथ्वी की पारी को सराहा
कुछ ऐसे ही अंदाज में पृथ्वी मैदान पर खेले
यह भी पढ़ें: निराश मुंबई हेड कोच ने कहा कि अब हमें भी "कमिंस मार्ग" पर चलना होगा
निश्चित ही, पहली पारी का शुरुआती हिस्सा शॉ केही नाम रहा
बात काफी हद तक सही है
यह भी सही है..
VIDEO: मुंबई की तीसरे मैच में हार की समीक्षा सुनें और हमारे NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें