LSG vs DC: बल्लेबाजी से डरने लगे हैं 27 करोड़ी ऋषभ पंत? 7वें नंबर पर आए बल्लेबाजी को, 2 गेंद में काम तमाम

Rishabh Pant Flop Show Continue in IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं. नंबर-सात क्रम पर बल्लेबाजी को आए ऋषभ पंत 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rishabh Pant: 27 करोड़ी ऋषभ पंत एक बार फिर हुए फ्लॉप

Rishabh Pant Flop Show Continue in IPL 2025: आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी ऋषभ पंत, आईपीएल 2025 में रनों के लिए तरस गए हैं. उनके बल्ले से इस सीजन सिर्फ एक अर्द्धशतक आया है और यह बल्लेबाजी बाकी के मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला लखनऊ का इस सीजन का 9वां मैच रहा और ऋषभ पंत इन 9 में से पांच मैचों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फैंस को उम्मीद थी कि ऋषभ पंत एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन पंत खाता भी नहीं  खोल पाए और अतरंगी शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए.

नंबर-7 पर बल्लेबाजी को आए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सातवें क्रम पर बल्लेबाजी को आए थे. ऋषभ पंत की बीते 113 पारियों में यह पहला मौका था, जब वह नंबर सात या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी को आए थे. ऋषभ ने 2016 में डेब्यू किया था और उस सीजन ऐसा दो बार हुआ था, जब वह इससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी को आए थे.

चोटिल होते भी खेले पंत!

ऋषभ पंत इस मुकाबले में चोट के साथ खेलते हुए दिखाई दिए. मैच की शुरुआत से पहले ही ऋषभ पंत के दाहिनी कलाई में टेप लगा हुआ दिखाई दिया था. कयास लगाए गए थे कि उन्हें चोट लगी है. हालांकि, मैच की शुरुआत से पहले ऋषभ पंत थ्रोडाउन के दौरान बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखे. पंत जब जस्टिन लैंगर के साथ पिच का मुआयना करने आए थे, तब भी उनके हाथ में टेप बंधी हुई थी. इसके अलावा पंत ने विकेटकीपिंग भी की.

एक बार फिर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा था. यह आईपीएल नीलामी में किसी भी खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली थी. ऐसे में पंत पर दवाब भी था और उनसे उम्मीदें भी थी. लेकिन पंत फैंस की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए. ऋषभ पंत ने इस सीजन में अभी तक सर्वश्रेष्ठ पारी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली थी. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 63 रन बनाए थे, लेकिन इसके अलावा वो बाकी मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप हुए हैं.

किस टीम के खिलाफ बनाए कितने रनरन
दिल्ली कैपिटल्स0
सनराइजर्स हैदराबाद15
पंजाब किंग्स2
मुंबई इंडियंस2
कोलकाता नाइट राइडर्स--
गुजरात टाइटंस21
चेन्नई सुपर किंग्स63
राजस्थान रॉयल्स3
दिल्ली कैपिटल्स0

ऋषभ पंत इस सीजन में 13.25 की औसत से अभी तक सिर्फ 106 रन ही बना पाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 96.36 का रहा है. उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के आए हैं.

ऐसा रहा मैच का हाल

दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार वापसी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल मुकाबले में मंगलवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन पर रोक दिया.  दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ ने तेज तर्रार शुरुआत की और पहले 10 ओवर में 87 रन ठोक डाले. एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने जबरदस्त साझेदारी की लेकिन इसके बाद 23 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए. लखनऊ का स्कोर बिना कोई विकेट खोये 87 रन से चार विकेट पर 110 रन हो गया. यहीं से लखनऊ की रन गति धीमी पड़ गयी. वहीं

Advertisement

मारक्रम ने 33 गेंदों पर 52 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए. मार्च ने 36 गेंदों पर 45 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया. खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन को मिचेल स्टार्क ने नौ रन पर बोल्ड कर दिया. मुकेश कुमार ने अब्दुल समद को अपनी ही गेंद पर कैच किया. समद ने दो रन बनाए. मुकेश ने इससे पहले मार्श का विकेट भी लिया था. मारक्रम का विकेट दुष्मंत चमीरा ने लिया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, इनकी जगह पक्की, करुण नायर से लेकर साई सुदर्शन तक के नामों पर चर्चा- रिपोर्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें: PSL में हुआ गजब, हेयर ड्रायर-ट्रिमर के बाद सीधा सोने का IPhone, शाहीन अफरीदी की निकली लॉटरी

Featured Video Of The Day
Top News: Kishtwar Cloudburst | Independence Day 2025 | Trump-Putin Meeting | Weather News