दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को रविवार को यहां लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार के साथ मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘शॉ ने आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत ‘स्तर एक' का अपराध और इससे जुड़ा जुर्माना स्वीकार कर लिया.''
उन्होंने कहा, ‘‘आचार संहिता के ‘स्तर एक' के उल्लंघन में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.'' ‘स्तर एक' का अपराध अंपायरों या विरोधी टीम के प्रति आक्रामक इशारों से संबंधित है.
उमरान मलिक ने फिर से लूटी महफिल, CSK के खिलाफ फेंकी IPL 2022 की सबसे तेज गेंद
लखनऊ ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह रनों से हराकर आईपीएल प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में कदम बढ़ाया.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe