LSG vs DC: केएल राहुल के निशाने पर महारिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली को एक साथ पीछे छोड़ मचाएंगे तहलका

KL Rahul Fastest to 5000 IPL Runs: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में केएल राहुल के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KL Rahul: केएल राहुल के निशाने पर होगा महारिकॉर्ड

Fastest to 5000 IPL Runs, KL Rahul on Verge of Creating History: आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत के साथ दो अहम अंक हासिल करने पर होगी. बता दें, दिल्ली अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं और उसने सात में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है. दिल्ली के 10 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.589 का है. दूसरी तरफ लखनऊ है. लखनऊ के भी 10 अंक हैं, लेकिन उसने 8 मैच खेले हैं. लखनऊ ने पांच मैच जीते हैं, जबकि तीन में उसे हार मिली है. उसका नेट रन रेट +0.088 का है. वहीं इस मुकाबले में केएल राहुल की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी.

केएल राहुल के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

केएल राहुल अगर इस मुकाबले में 51 रन बनाते हैं तो वह आईपीएल में पांच हजार रनों का आंकड़ा छू लेंगे. केएल राहुल ऐसा करने वाले 8वें बल्लेबाज और छठे भारतीय होंगे. लेकिन अहम बात यह है कि केएल राहुल आईपीएल में सबसे कम पारियों में ऐसा करेंगे.

केएल राहुल अगर मंगलवार को होने वाले मुकाबले में 51 रनों की पारी खेलते हैं तो वह आईपीएल में सबसे कम पारियों में इस आंकड़े को छूने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम हैं, जिन्होंने 135 पारियों में 5037 रन बनाए थे. लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 157 पारियों में यह आंकड़ा छूआ था. केएल राहुल ने अभी तक 129 पारियों में 4949 रन बनाए हैं. 

Advertisement

केएल राहुल के नाम हैं यह रिकॉर्ड

केएल राहुल के नाम आईपीएल में सबसे कम पारियों में 4 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा वो आईपीएल में 2 हजार रनों तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज, 3 हजार रनों तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं.

Advertisement

आईपीएल 2018 के बाद से केएल राहुल के नाम बतौर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सबसे अधिक रन हैं. केएल राहुल ने 2018 के बाद से टॉप ऑर्डर में खेलते हुए 49.3 की औसत से 3404 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 135 छक्के लगाए हैं, जो दूसरे किसी बल्लेबाज से अधिक हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma: "मेरे आस-पास..." किन दो दिग्गजों की वजह से चमक रहे हैं अभिषेक शर्मा? जीत के बाद खुद किया खुलासा

Advertisement

यह भी पढ़ें: RCB vs RR: विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'मुझे खुशी थी कि कश्मीर में...'हमले पर क्या बोले Imran Masood?
Topics mentioned in this article