LSG से होगी जहीर खान की छुट्टी! भरत अरुण बने फ्रेंचाइजी के नए बॉलिंग कोच

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीज़न के लिए भरत अरुण (Bharat Arun) को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bharat Arun: भरत अरुण लखनऊ के नए गेंदबाजी कोच होंगे.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए भरत अरुण को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.
  • भरत अरुण कोलकाता नाइट राइडर्स के 2024 की खिताब जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.
  • अरुण ने एलएसजी के साथ दो साल का अनुबंध किया है, जिसमें उन्हें पूरे साल खिलाड़ियों के साथ काम करना होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Bharat Arun LSG Bowling coach: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीज़न के लिए भरत अरुण को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज, जिन्हें मौजूदा गेंदबाजी अटैक को तैयार करने का श्रेय दिया जाता है, कोलकाता नाइट राइडर्स की 2024 की खिताब जीत का हिस्सा थे. 

केकेआर के साथ एक सफल कार्यकाल के बाद वह एलएसजी में शामिल हुए हैं. वह 2022 सीज़न से केकेआर में थे. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. फ्रेंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया,"अरुण एलएसजी में शामिल हो गए हैं और जल्द ही औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है."

रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण ने संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली टीम के साथ दो साल का समझौता किया है. जिसके लिए उन्हें पूरे साल एलएसजी खिलाड़ियों के साथ काम करना होगा. कोलकाता के 2025 में टीम के आठवें स्थान पर रहने के बाद शाहरुख खान के स्वामित्व वाली यह फ्रेंचाइजी अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही है. इसी तरह पिछले सत्र में सातवें स्थान पर रहने के बाद एलएसजी भी अपने सहयोगी स्टाफ में बदलाव कर रही है.

भारत अरुण के आने पर एलएसजी अपने 'मेंटोर' जहीर खान के साथ अनुबंध बढ़ाएगी या नहीं, इसकी जानकारी का भी इंतजार है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एलएसजी के जहीर खान के साथ बने रहने की संभावना नहीं है.

जहीर का फ्रेंचाइजी के साथ एक साल का अनुबंध था और प्रबंधन इस सौदे की गंभीरता से समीक्षा कर रहा है. इस कॉन्ट्रैक्ट के आगे बढ़ाए जाने की संभावना कम है, साथ ही मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की भी, जो कुछ सीज़न के लिए टीम का हिस्सा थे.

अरुण का एलएसजी में शामिल होना, चंद्रकांत पंडित के केकेआर से अलग होने के एक दिन बाद आया है. केकेआर में अब दो रिक्तियां हैं लेकिन समझा जाता है कि केकेआर एक मजबूत चयन प्रक्रिया के बाद नए कोचिंग स्टाफ की भर्ती करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत की जगह यह खिलाड़ी हुआ टीम इंडिया में शामिल, BCCI ने किया कंफर्म

यह भी पढ़ें: WCL Semifinal: भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया इंकार: रिपोर्ट्स

Featured Video Of The Day
UP मंत्री Asim Arun की सख्त कार्रवाई, PA को किस आरोप में UP Police को सौंपा, सुनिए जवाब | UP News
Topics mentioned in this article